BHU फिर अशांत: आमने-सामने आए छात्रों के दो गुट, 8 थानों के साथ PAC तैनात...

BHU again disturbed Two groups of students came face to face PAC deployed with 8 police stationsBHU फिर अशांत: आमने-सामने आए छात्रों के दो गुट, 8 थानों के साथ PAC तैनात...

BHU फिर अशांत: आमने-सामने आए छात्रों के दो गुट, 8 थानों के साथ PAC तैनात...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बीएचयू में मंगलवार के बाद एक बार फिर गुरुवार को बिड़ला चौराहे पर दो छात्र गुटों में  पत्थरबाजी हुई। बार बिरला मैदान में खेलने को लेकर विवाद शुरू हुआ। बिड़ला-ए और फिजिकल एजुकेशन विभाग के छात्रों के बीच ईंट-पत्थर जमकर चले। बवाल थमने का नाम न ले रहा था। परिस्थिति बिगड़ती देख विश्वविद्यालय के सुरक्षाधिकारियों  ने पुलिस बुला ली है। पुलिस के सामने भी छात्र बेकाबू रहे।

पुलिस ने किसी तरह हल्के लाठी फटकार कर छात्रों को हटाया और हॉस्टल के अंदर किया। उसके बावजूद छात्र बार-बार बाहर निकलकर बवाल करते रहे। इसमें 5 छात्र गंभीर घायल हुए हैं। जिन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा गया है। छात्रों को काबू करने के लिए कैंपस में 8 थानों की फोर्स और एक कंपनी PAC बल पहुंच चुका है। बिड़ला चौराहे पर पुलिस और छात्र भी आमने-सामने आ गए। जिसके बाद लाठियां फटकारनी पड़ी। हालांकि जिन छात्रों को चोटें आईं है। उसकी वजह पथराव ही बताया जा रहा है।

अधिकारियों ने की हॉस्टलों की घेराबंदी

हॉस्टलों में एसीपी भेलूपुर और एसडीपी काशी जोन राजेश पांडेय समेत पुलिस के कई आला अधिकारियों ने पूरे हॉस्टल की चारों ओर से घेराबंदी कर दी है। आवाजाही पूरी तरह से बंद कर गई। इसके बाद फोर्स ने अपनी पूरी ताकत के साथ छात्रों को घटनास्थल से हॉस्टल के अंदर की ओर खदेड़ दिया। लेकिन माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है।

एक दिन पहले भी हुआ था बवाल
इससे पहले 29 मार्च की रात भी बिड़ला-ए और बिड़ला-सी छात्रावास के लड़कों में पथराव और हाकी-डंडों से मारपीट हुई थी। जिसके बाद आज दोबारा कैंपस का माहौल गरम हो गया है। इस बवाल को भी उसी घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि छात्रों का एक धड़ा आज का विवाद मैदान पर पहले खेलने को लेकर शुरू हुए विवाद से जोड़ रहा है। पुलिस अधिकारी और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोग अभी मामले को कंट्रोल करने में लगे हुए हैं और कुछ भी बताने से इनकार किया है।