किन्नरों से परेशान उद्यमी ने लगाई पुलिस से गुहार: बधाई में मांगे सवा लाख रुपये और चेन, न देने पर ऐंठ ले गए 25 हजार रुपये

किन्नरों से परेशान उद्यमी ने लगाई पुलिस से गुहार: बधाई में मांगे सवा लाख रुपये और चेन, न देने पर ऐंठ ले गए 25 हजार रुपये
उद्यमी रजत मोहन पाठक

वाराणसी, भदैनी मिरर। खुशियों के मौके पर घर-घर जाकर बधाई बजाने और नेग लेने की किन्नरों की सदियों से परम्परा रही है, हालांकि किन्नरों के रुप में कई अराजकतत्वों का समय-समय पर तांडव उजागर होता रहा है। अभी ताजा मामला सिगरा के महमूरगंज का है। जहाँ किन्नरों के समूह से एक शहर के उद्यमी पीड़ित होकर सिगरा थाने में गुहार लगाई है। उन्होंने पूरे घटना का CCTV फुटेज सिगरा पुलिस को सौंपी है।

 महमूरगंज क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी उद्यमी रजत मोहन पाठक के घर पुत्र हुआ। पिता बने रजत के घर बधाई गाने और आशीर्वाद देने किन्नरों का समूह पहुंचा। घर में उस समय उद्यमी रजत की बुजुर्ग माँ और पत्नी थी। 10 अक्टूबर को अपने एक पुरुष साथी और ऑटो चालक के साथ घर पहुंचे 3 किन्नरों ने सवा लाख रुपए और सोने की चेन की मांग की। मना करने पर उनमें से 2 किन्नरों ने अपने कपड़े उतार दिए और 1 किन्नर वीडियो बनाने लगा। उसने धमकाया कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो वीडियो पुलिस को देकर बताएंगे कि हमें निर्वस्त्र कर प्रताड़ित किया गया है। रजत ने बताया कि किन्नरों का उत्पात देख कर हाल ही में ऑपरेशन करा कर घर आई उनकी बूढ़ी मां और पत्नी डर गई। किसी तरह से किन्नरों के समूह को 25 हजार रुपए देकर हमने घर की इज्जत बचाई।

सिगरा पुलिस द्वारा पीड़ित उद्यमी को दी गई जांच पर्ची
उद्यमी रजत पाठक ने कहा कि हमने तो अपने सनातन धर्म की प्रथा का सम्मान करते हुए उन अनजान किन्नरों को बिना किसी जांच-पड़ताल के अपने घर में पूरे श्रद्धा भाव के साथ प्रवेश कराया था। लेकिन, उन किन्नरों ने निहायत ही गिरी हुई आपराधिक हरकत की। ये कैसी सनातन संस्कृति है कि किन्नर घर में आएं और निर्वस्त्र होकर जबरन पैसा मांगे। पैसा न देने पर सभी जबरन फंसाने की धमकी दें। रजत पाठक ने पूरे घटनाक्रम का CCTV फुटेज पुलिस को देकर अनुरोध किया है कि उन किन्नरों से हमारे घर से गैरकानूनी ढंग से लूटे हुए रुपए पैसे वापस दिलाएं। घटना के संबंध में सिगरा थाना प्रभारी अनूप कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रकरण की जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।