कहर बनकर टूट रही कमिश्नरेट पुलिस: राजस्थान से शाइन सिटी का वाराणसी हेड राजीव सिंह गिरफ्तार, नाम बदलकर रह रहा 4 सितारा होटल में...

कहर बनकर टूट रही कमिश्नरेट पुलिस: राजस्थान से शाइन सिटी का वाराणसी हेड राजीव सिंह गिरफ्तार, नाम बदलकर रह रहा 4 सितारा होटल में...

वाराणसी,भदैनी मिरर। जमीन, मकान और आकर्षण उपहार के नाम पर जनता से अरबों रुपये ठगने की आरोपी शाइन सिटी कम्पनी से जुड़े जालसाजों पर वाराणसी क्राइम ब्रांच कहर बनकर टूट रही है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने चितईपुर, सुसवाही निवासी राजीव सिंह को राजस्थान की राजधानी जयपुर से उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह चार सितारा होटल में आराम फरमा रहा है। मूल रुप से मोहनिया बिहार का निवासी राजीव सिंह जयपुर में नाम बदलकर रह रहा था। अन्य राज्यों में घुसकर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की यह लगातार तीसरी गिरफ्तारी है। यह गिरफ्तारी  इंस्पेक्टर अंजनी पांडेय के नेतृत्व में लंका के दरोगा प्रभाकर सिंह, दरोगा शैलेश यादव भेलूपुर, पुलिस लाइन से सुमित सिंह, चितईपुर से सिपाही रोहित पांडेय और सर्विलांस सेल से अनुग्रह वर्मा शामिल रहे। गिरफ्तारी के बाद टीम को पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार रुपये नगद देने की घोषणा की है।बता दें, इसके पहले वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस टीम ने बिहार के सिवान से कंपनी के एसोसिएट मुश्ताक आलम को गिरफ्तार किया था। उसके बाद कम्पनी से जुड़े दूसरे जालसाज को कोलकाता के निकट हावड़ा में जीजा के घर छुपकर रह रहे आर्यन भार्गव को पुलिस ने चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया था। 

2011 से था राशिद और नसीम के संपर्क में

पुलिस की गिरफ्त में आया राजीव सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी नीतू सासाराम बिहार में मिडिल स्कूल में अध्यापक है। राजीव 2011 में बिरला इंश्योरेंश कम्पनी में एजेंसी मैनेजर के तौर पर जुड़ा था, उस वक्त शाइन सिटी के कर्ताधर्ता दोनों 5-5 लाख के ईनामी राशिद और नसीम कॉर्पोरेट एजेंट था। जहाँ दोनों के संपर्क में राजीव आया। जब 2013 में शाइन सिटी कम्पनी राशिद और नसीम ने बनाई तो उसे लखनऊ का मैनेजर बना दिया। वर्ष 2014 में राजीव कुमार सिंह वाराणसी का हेड नियुक्त हुआ। उस समय राशिद और नसीम में राजीव सिंह के नाम से राजातालाब खजूरी में जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी बनाया किसानों से जमीन खरीदने काम राजीव ही करता था।

इसी आलीशान होटल में रह रहा था राजीव सिंह

15 दिनों में हुई 4 गिरफ्तारी

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि शाइन सिटी से जुड़े मामलों में विगत 15 दिनों में चौथी गिरफ्तारी की गई है। तीन गिरफ्तारियां अन्य राज्यों से हुई है, पहले बिहार फिर बंगाल और अब राजस्थान। राजस्थान से गिरफ्तार अभियुक्त को सड़क मार्ग से बनारस लाया जा रहा है, EOW के विवेचक द्वारा न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर ने 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।