अजय राय पर दर्ज हुआ मुकदमा: पिंडरा में बिना परमिशन किया चौपाल, मोदी-योगी को लेकर दिया था विवादित बयान...

Case filed against Ajay Rai: Chaupal without permission in Pindra, gave controversial statement regarding Modi-Yogi. फूलपुर थाने में कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। यह मुकदमा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और विवादित बयान को लेकर दर्ज किया गया है।

अजय राय पर दर्ज हुआ मुकदमा: पिंडरा में बिना परमिशन किया चौपाल, मोदी-योगी को लेकर दिया था विवादित बयान...
पिंडरा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय।

वाराणसी,भदैनी मिरर। पूर्व विधायक अजय राय और कांग्रेस विधायक पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन और महामारी फैलाने को लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। फ्लाइंग स्कॉट टीम (FST) के दरोगा रामकृष्ण यादव की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। अजय राय के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शिकायत की थी।

मोदी-योगी को गड्ढे में गाड़ देंगे

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अंतिम सातवें चरण के मतदान में वाराणसी में भी वोट पड़ेंगे। पिंडरा विधानसभा से 5 बार विधायक रहे अजय राय को कांग्रेस ने इस बार भी प्रत्याशी बनाया है। पिंडरा में अजय राय अपनी पूरी ताकत झोंक दिए है। पिंडरा के ग्राम राजित तारा में अजय राय ने चौपाल लगाकर लोगों को अपने पक्ष में वोट करने के लिए संबोधित कर रहे थे, इसी दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बयान देते हुए जनता से कहा कि आप लोग नमक रखें रहना 7 मार्च को गड्ढे में गाड़ दिया जाएगा।

जांचोपरांत दर्ज हुआ मुकदमा

उप जिलाधिकारी पिंडरा राजीव राय तथा सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ने  बताया कि बीते दिनों कांग्रेस नेता पूर्व विधायक अजय राय के द्वारा एक चौपाल लगाया गया था, जिसका परमिशन नहीं था तथा चौपाल के दौरान दिए गए विवादित बयान को लेकर जनता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसके जांचोपरांत पूर्व विधायक अजय राय के ऊपर आज उप जिलाधिकारी पिंडरा राजीव राय के आदेश पर धारा 153 ए, 188, 124ए तथा 269 चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया।