किशोरी का करवाया बाल विवाह, माँ और पति पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस...

किशोरी का करवाया बाल विवाह, माँ और पति पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आज के समय मे जहां महिला संरक्षण, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ जैसे नारे दिए जा रहे। वहीं दूसरी ओर एक मां द्वारा पैसों के लिए अपनी बेटी का बाल विवाह कराने का मामला सामने आया है। 15 वर्षीय बेटी ने अपनी मां पर पैसों के लालच में उसकी शादी कराने का आरोप लगाया है । किसी तरह वह बच्ची अपने पति के चंगुल से छूट कर चाइल्ड लाइन पहुंची तो उसे पुलिस के पास ले जाया गया। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के निर्देश के आधार पर भेलूपुर थाने में किशोरी की मां और राजस्थान के अलवर निवासी लोकेश पंडित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

भेलूपुर थाना अंतर्गत सरायनंदन खोजवां में रहने वाली किशोरी ने बताया कि उसके मां-बाप साड़ी के दुकान पर काम करते हैं। उसके पिता कैंसर की बीमारी से पीड़ित हैं और वर्तमान में अलीगढ़ में रहते हैं। बीते 6 जून को उसकी मां ने उसकी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती उसकी शादी अलवर के लोकेश पंडित से करा दी। लोकेश के साथ वह नहीं जाना चाहती थी लेकिन उसे जबरन भेजा गया। इसी बीच उसे लोकेश वापस बनारस लेकर आया तो कैंट रेलवे स्टेशन से वह उसे चकमा देकर भाग निकली। लोगों के माध्यम से किसी तरह से वह चाइल्ड लाइन पहुंची जिसके बाद उसे पुलिस के पास ले जाया गया। 

डरा धमकाकर भेज रहे पति के पास

किशोरी ने बताया कि उसे वापस अलवर जाने के लिए उसकी मां और लोकेश उसे डरा-धमका रहे हैं। वह अपने मां के साथ नहीं बल्कि अपने पिता के साथ रहना चाहती है। यदि वह अपनी मां के साथ रहेगी तो फिर वह उसे उसकी लोकेश के साथ भेज देगी। किशोरी ने बताया कि फिलहाल वह वन स्टॉप सेंटर पर रह रही है लेकिन उसकी मां किसी न किसी माध्यम से उस पर घर चलने का दबाव बनाती है। वह अपनी मां के साथ घर तभी जा सकती है जब वह पुलिस और प्रशासन को आश्वस्त करे कि वह उसे अलवर नहीं भेजेगी।

वहीं किशोरी की मां का कहना है कि वह पैसे लेकर शादी नहीं की है। किशोरी के आरोपों के आधार पर फिलहाल मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। भेलूपुर इंस्पेक्टर रमाकांत दुबे ने बताया कि किशोरी की सुरक्षा को देखते हुए जल्द ही मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है।