PHOTO Flood Update: गंगा-वरुणा का भयंकर रुप, राज्यमंत्री नीलकंठ संग CP ए. सतीश गणेश और जिलाधिकारी निकलें जायजा पर, पीड़ितों में वितरित की राहत सामग्री

PHOTO Flood Update: गंगा-वरुणा का भयंकर रुप, राज्यमंत्री नीलकंठ संग CP ए. सतीश गणेश और जिलाधिकारी निकलें जायजा पर, पीड़ितों में वितरित की राहत सामग्री

बनारस, भदैनी मिरर। गंगा में बढ़ते जलस्तर से सहायक नदियों ने भी रौद्र रुप धारण कर लिया है। लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़त जारी है। एक सेमी. प्रतिघन्टे की रफ्तार से जल स्तर बढ़ रहा है। जि‍ले के कई नि‍चले इलाकों में पानी घुस गया है। वि‍भि‍न्‍न इलाकों में राहत शि‍वि‍र बनाए गये हैं। इसके बाद भी बाढ़ प्रभावि‍त इलाकों में काफी संख्‍या में लोग अब भी अपने अपने घरों में ही रुके हुए हैं।


हर पीड़ित तक पहुंचेगी मदद, टीम मुस्तैद


प्रशासन की ओर से लोगों के घरों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम जारी है। एनडीआरएफ की टीम पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में प्रदेश के राज्यमंत्री और शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ ति‍वारी ने पुलि‍स कमि‍श्‍नर ए सतीश गणेश, जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा और एनडीआरएफ के अधिकारियों संग गंगा और वरुणा के तटीय बाढ़ प्रभावि‍त इलाकों का दौरा कि‍या है।

एनडीआरएफ की बोट पर सवार होकर राज्‍यमंत्री डॉ नीलकंठ ति‍वारी ने अधि‍कारि‍यों के साथ मि‍लकर वि‍भि‍न्‍न इलाकों का जमीनी स्‍तर पर जायजा लिया। इसके बाद संबंधि‍त वि‍भागों के अधि‍कारि‍यों और बाढ़ की ड्यूटी में लगाये गये जि‍ले के अफसरों को कई नि‍र्देश दि‍ये गये। राज्यमंत्री ने कहा कि सभी धैर्य बनाएं रखें, हर पीड़ित तक राहत सामग्री पहुंचेगी। किसी भी मदद के लिए बाढ़ चौकियों से संपर्क करें या हेल्पलाइन मिलाएं।


दोनों अधि‍कारि‍यों के साथ राज्यमंत्री ने बाढ़ में भी अपने अपने घरों में रुके हुए लोगों से मुलाकात की। साथ ही राहत सामग्री का वि‍तरण भी कि‍या। मंत्री ने लोगों को आश्‍वस्‍त कि‍या कि‍ कि‍सी को भी और कभी भी मदद की आवश्यकता हो तो उनसे संपर्क कर सकता है। साथ ही राशन आदि‍ की दि‍क्‍कत कि‍सी को नहीं होने दी जाएगी।


जि‍लाधि‍कारी ने बाढ़ प्रभावि‍त लोगों से मुलाकात करते हुए सभी को धैर्य बनाये रखने और कि‍सी भी वि‍षम परि‍स्‍थि‍ति‍ में हेल्‍पलाइन नंबर पर संपर्क करने के लि‍ये कहा। डीएम ने कहा मातहतों के पेंच कसते हुए कहा कि जहाँ कही से भी जनता द्वारा मदद मांगी जा रही है, तत्काल मदद पहुँचाई जाए। लापरवाही करने वाले किसी भी जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा की जैसे-जैसे जरुरत पड़ेगी बाढ़ राहत शिविर की संख्या बढ़ाई जाएगी।