10 लाख रंगदारी मांगने वाले 2 गिरफ्तार: व्यापारी से पहले Whatsapp कॉल फिर वीडियो भेजकर मांगी रकम, नकली पिस्टल से धमकाया...

2 arrested for demanding 10 lakh extortion Whatsapp call before merchant then asked for money by sending video10 लाख रंगदारी मांगने वाले 2 गिरफ्तार: व्यापारी से पहले Whatsapp कॉल फिर वीडियो भेजकर मांगी रकम, नकली पिस्टल से धमकाया...

10 लाख रंगदारी मांगने वाले 2 गिरफ्तार: व्यापारी से पहले Whatsapp कॉल फिर वीडियो भेजकर मांगी रकम, नकली पिस्टल से धमकाया...

वाराणसी,भदैनी मिरर। रथयात्रा निवासी व्यापारी को धमकी देकर रंगदारी मांगने के मामलें में सिगरा और क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि रंगदारी और धमकी पुराने विवाद में मांगी थी। दोनों को सोमवार को एसीपी चेतगंज के दफ्तर में खुलासा  डीसीपी वरुणा आदित्य लांग्हे ने की। उन्होंने कहा कि इस खुलासे में क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस ने सर्विलांस और धरातलीय सूचना एकत्र करके  सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

दुकान बिक्री से शुरु हुआ था विवाद

 डीसीपी वरुणा आदित्य लांग्हे ने बताया की व्यापारी से रंगदारी की तहरीर जैसे ही थाने पर पड़ी तो पुलिस टीम ने गम्भीरता से लेते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया और एसीपी चेतगंज के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस ने मुख्य अभियुक्त पटपड़गंज खसरा पश्चिम विहार थाना मयूर बिहार दिल्ली, हाल पता दिनेश नगर पिलखुवा थाना पिलखुवा जनपद हापुड निवासी विशाल त्यागी उर्फ वासु और अभियुक्त जितेन्द्र खत्री निवासी शीशमहल कॉलोनी कमच्छा थाना भेलूपुर को गिरफ्तार किया। विशाल त्यागी उर्फ वासु के पास से धमकी के लिए इस्तेमाल हुई नकली पिस्टल, मोबाइल, 1 चादर, 1 तकीये का गिलाफ और 1 छोटा बैग और 1510 रूपये नकद तथा आरोपी जितेन्द्र खत्री के पास से एक मोबाइल फोन और 120 रूपये बरामद किया है।
 पूछताछ में विशाल त्यागी ने बताया कि उसके पिता ने नामदेव छतानी को एक दुकान 15 लाख में बेची थी, जो उसके हिसाब से बहुत कम पैसा था ऐसे में उसने 10 लाख रुपये और वसूलने के लिए यह तरीका अपनाया था। फिलहाल उन्हें सम्बंधित धाराओं में जेल भेजते हुए पुलिस टीम को इनाम देने की पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश से सिफारिश की जा रही है। 


पहले व्हाट्सअप पर कॉल फिर वीडियो भेजकर दी धमकी

गजानन अपार्टमेंट निवासी व्यापारी नामदेव छत्तानी ने बताया कि उसकी दुकान दशाश्वमेध रोड पर है । उनको 17 जनवरी को रात साढ़े 10 बजे व्हट्सअप काल पर धमकी दी गई। धमकी देने वाले ने कहा कि वह अच्छी तरह से जानता है मेरी दुकान, घर कहा है और उनका किससे-किससे परिचय है। उन्हें दुबारा 19 जनवरी को इंटरनेशनल नम्बर से वीडियो कॉल कर पिस्तौल और गोलियों की विडियो भेजकर धमकी दी की 28 जनवरी को किसी भी हाल में उसे 10 लाख रुपये रंगदारी दी जाए। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से अपने जान-माल के रक्षा की गुहार लगाई।

दोनों आरोपियों को पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक सिगरा धनंजय कुमार पांडेय, सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार ओझा, , हेड कांस्टेबल अभय नारायण सिंह, कांस्टेबल सुनील कुमार गौतम, कांस्टेबल पंकज यादव और क्राइम ब्रांच के सब इन्स्पेक्टर बृजेश कुमार मिश्रा, हेडकांस्टेबल सुरेंद्र कुमार मौर्या, हेडकांस्टेबल रामबाबू, कांस्टेबल अमित कुमार शुक्ला एवं  कांस्टेबल अमित वत्स ने मुख्य भूमिका निभाई।