प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, कूड़ेदान इस्तेमाल करने को किया प्रेरित...

Signature campaign launched for plastic waste management inspired to use dustbinप्लास्टिक कचरा प्रबंधन को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, कूड़ेदान इस्तेमाल करने को किया प्रेरित...

प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान, कूड़ेदान इस्तेमाल करने को किया प्रेरित...

वाराणसी, भदैनी मिरर I लक्ष्य ए सोसाइटी फार सोशल एण्ड ईनवायरमेटल डवलपमेंट की ओर से रविवार को दिल्ली के हनुमान चौंक, गोला डेयरी द्वारका में प्लास्टिक कचरा प्रबन्धन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को प्लास्टिक के कचरे को इधर-उधर ना फेंक कर अपने आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संकल्प दिलवाया गया।

अभियान के दौरान हनुमान चौंक गोला डेयरी द्वारका पर सामान खरीदने आए लोगों एवं स्थानीय लोगों ने बड़-चढ़ कर हिस्सा लियाI इस दौरान लोगों को स्वच्छता का सन्देश देने के साथ ही निवेदन किया गया कि अपने कूड़े कचरे एवं अपशिष्ट पदार्थों को विभिन्न स्थानो पर स्थित कूड़ेदानों मे ही डालें, प्लास्टिक के कचरे को नाली, नालों तथा तालाबों में ना फेंके क्योंकि यह प्लास्टिक का कचरा धरती माता तथा पानी को प्रदूषित करता है I

कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य संस्था के संस्थापक सुमंत शेखर ने वहां उपस्थित लोगों को बताया कि यदि हम प्लास्टिक के कचरे को इधर-उधर ना फेंके एवं सही जगह पर हीं रखें तो इसकी पुनरावृत्ति करके उपयोगी वस्तुओं जैसे कि टीशर्ट, टाइल्स, इत्यादि बनाया जा सकता है।अभियान के दौरान लक्ष्य संस्था से नेशनल प्रोजेक्ट को-आरडिनेटर प्रेम शर्मा, प्रमिला, रानी के साथ ही अन्य लोग उपस्थित रहें I