ABVP ने किया तमिलनाडु सरकार का विरोध: लगाया मशीनरियों पर धर्मांतरण कराने का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग...

ABVP opposes Tamil Nadu government Alleging conversion of machinery demand for fair investigationABVP ने किया तमिलनाडु सरकार का विरोध: लगाया मशीनरियों पर धर्मांतरण कराने का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग...

ABVP ने किया तमिलनाडु सरकार का विरोध: लगाया मशीनरियों पर धर्मांतरण कराने का आरोप, निष्पक्ष जांच की मांग...

वाराणसी,भदैनी मिरर। तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तंजावुर में धर्मांतरण के लिए डाले जा रहे हॉस्टल वार्डेन के मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर 12वीं कक्षा की एक छात्रा द्वारा किए गए आत्महत्या की घटना पर अब विरोध शुरु हो गए है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) काशी प्रांत के लोगों ने सोमवार को घटना की निंदा करते हुए तमिलनाडु सरकार का विरोध किया। इस दौरान मृत छात्रा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर श्रद्धांजलि दी।

मिशनरी स्कूलों के साजिशों की हो जांच

 प्रदर्शन के दौरान ABVP की राष्ट्रीय मंत्री साक्षी सिंह ने कहा कि यह घटना हमें क्रोध दिलाती है कि लावण्या को ईसाई मत में जबरन मतांतरण के प्रयास के कारण हुई भयावहता के कारण अपना जीवन समाप्त करना पड़ा। जिसकी उसने अचेत अवस्था में रिकॉर्ड किए गए एक वीडियो में गवाही भी दी थी। देश भर में कई मिशनरी स्कूलों के तत्वावधान में चल रहे बड़े पैमाने पर मतांतरण का संज्ञान लेते हुए, एबीवीपी मांग करती है की इस प्रकार की घटनाओं एवं साजिशों पर तत्काल रोक लगाई जाए।

सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग

प्रदर्शन के दौरान प्रान्त सह मंत्री शुभम सेठ ने कहा कि "लावण्या को इंसाफ दिलाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश भर में आवाज़ उठा रही है।हमारी स्पष्ट माँग है कि इस प्रकार जबरन मत परिवर्तन कराने वाले लोगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए एवं इस प्रकार के कृत्यों पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।तमिलनाडु की घटना एवं घटना के उपरांत मृत्यु से पूर्व छात्रा का बयान इस बात को स्पष्ट करता है कि धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह किस प्रकार की प्रताड़ना का इस्तेमाल मासूम लोगों पर करते हैं। हम माँग करते हैं कि इस घटना में संलिप्त स्कूल पर भी सख्त कार्यवाही हो और उच्च स्तरीय जांच कराई जाए"।

प्रदर्शन के दौरान प्रान्त सेवा कार्य प्रमुख सौरभ राय, सर्वेश, पायल राय, अंचल, आदित्य वर्धन, आलोक कुमार,आस्था पटेल, वैभव, हर्षिता गुप्ता, आकाश सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।