23 दिसंबर को काशी में होंगे PM, 2100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का देंगे सौगात...

PM-will-be-in-Kashi-on-December-23-will-give-projects-worth-Rs-2100-crore23 दिसंबर को काशी में होंगे PM, 2100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का देंगे सौगात...

23 दिसंबर को काशी में होंगे PM, 2100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का देंगे सौगात...

वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद दिव्य काशी भव्य काशी अभियान के तहत आगामी 23 दिसम्बर को पीएम मोदी अपने दूसरे दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी पिंडरा के करखियांव में 500 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डेयरी (अमूल) प्लांट का शिलान्यास करने साथ ही वह 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 1200 करोड़ की चार परियोजनाओं का शिलान्यास है जबकि 863 करोड़ रुपये की 21 परियोजनाए लोगों को समर्पित किया जाएगा।


पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

अमूल प्लांट के शिलान्यास के साथ भारतीय मानक ब्यूरो की तर्ज पर दुग्ध उत्पादों की गुणवत्ता के मानक की शुरुआत होगी। अमूल प्लांट के साथ ही रामनगर के दूध प्लांट का संचालन बायो गैस से शुरू किया जाएगा। प्लांट का निर्माण 32 एकड़ भूमि में किया जाएगा। जिससे पूर्वांचल के पांच हजार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। वहीं दुग्ध उत्पादकों को कंपनी अपने लाभांश का कुछ प्रतिशत भी वर्ष के अंत में भुगतान करेगी। इस प्लांट में अत्याधुनिक मशीनें लगाई जाएंगी।

 
हर गाँव में खुलेगा कलेक्शन सेंटर

करखियांव में बनने वाले दूध प्लांट की उत्पादन क्षमता पांच लाख लीटर की है। शिलान्यास के बाद प्लांट निर्माण का काम शुरू तो होगा ही इसके साथ-साथ कंपनी के अधिकारी 50 किलोमीटर परिधि क्षेत्र के गांवों को जोड़ने में जुट जाएंगे। तैयारी है कि कंपनी हर गांव में दूध कलेक्शन सेंटर खोलेगी। इसके लिए हर गांव में दूध क्रय समिति बनाई जाएगी। दूध की खरीद स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रासेस (एसओपी) के तहत होगा।

अंडर ग्राउंड पार्किंग का होगा निर्माण

पीएम मोदी बेनियाबाग में बनने वाली अंडर ग्राउंड पार्किंग का भी शिलान्यास करेंगे।  इस पार्किंग से सबसे अधिक फायदा पुरानी काशी में रहने वालों को होगा। 16500 वर्ग मीटर क्षेत्र में बनने वाली पार्किंग में 470 चार पहिया और 130 दो पहिया वाहनों को खड़ा किया जा सकेगा। इसके उपरी हिस्से में पार्क भी बना है, जिसमें ओपन जिम, योग गार्डन भी हैं। गोदौलिया, नई सड़क, गिरिजाघर जाने वाले लोग भी अपनी गाड़ी को यहां पार्किंग कर सकेंगे। 


60 हजार लोगों को मिलेगी घरौनी

पीएम मोदी 23 दिसंबर को सेवापुरी ब्लॉक के ग्रामीणों को घरौनी वितरण भी करेंगे। इसके साथ ही जिले भर के करीब 60 हजार लोगों को घरौनी मिल जाएगी। सर्वे आदि के आधार पर घरौनी तैयार कर ली गई है और इसमें आपत्तियों के लिए समय सीमा तय की गई है। पीएम के हाथों शुरुआत के बाद जिले भर में घरौनी वितरण फिर शुरू किया जाएगा।

 
इन परियोजनाओं  का होगा शिलान्यास

मोहनसराय से बौलिया तक सिक्सलेन और आगे से लहरतारा तक फोरलेन - 412.53
वाराणसी भदोही मार्ग अकेलवा चौराहे से पांच सौ मीटर लागे तक- 269.10
बनारस काशी संकुल करखियांव - 500
नवनिर्मित दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के रामनगर में बायो गैस पावर उत्पादन - 19

इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण

काल भैरव वार्ड में जीर्णोद्धार का लोकार्पण।
राजमंदिर में स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले काम।
नदेसर तालाब, सोनभद्र तालाब के विकास और सौंदर्यीकरण।
एडवांस सर्विलासं कैमरा।
बेनियाबाग में अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण।
50 एमएलडी एसटीपी रमना का काम।
पिंडरा तहसील में अधिवक्ताओं के लिए दो मंजिला बिल्डिंग।
केंद्रीय तिब्बती अध्ययन संस्थान सारनाथ में नए भवन का लोकार्पण।