पर्यावरण समस्या को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला, विशेषज्ञ बोले- ज्यादातर बीमारी पर्यावरण के असंतुलन से...

Workshop organized on environmental problem experts said Most of the diseases are due to environmental imbalanceपर्यावरण समस्या को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला, विशेषज्ञ बोले- ज्यादातर बीमारी पर्यावरण के असंतुलन से...

पर्यावरण समस्या को लेकर आयोजित हुई कार्यशाला, विशेषज्ञ बोले- ज्यादातर बीमारी पर्यावरण के असंतुलन से...

वाराणसी,भदैनी मिररI  पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार, जी.आई.जेड इंडिया एवं लक्ष्य संस्था, वाराणसी के तत्वाधान में "प्लास्टिक कचरा प्रबंधन एवं पर्यावरण समस्या" विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आर्य महिला पी जी कॉलेज में आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि बीएचयू के विधि संकाय के डॉ ॰ केशरी नंदन शर्मा ने प्लास्टिक के सामानों के उपयोग एवं दुरूपयोग पर चर्चा करते हुए पर्यावरण की समस्या से अवगत कराया । उन्होंने कहा कि प्लास्टिक से बने हुए उत्पाद आज पर्यावरण को बहुत ही नुकसान पहुंचा रहे हैं, वर्तमान में गंभीर बीमारियों के प्रभाव जो दिखाई दे रहा है वह प्लास्टिक कचरा से उत्पन्न प्रदूषण के कारण से ही हो रहा है। इन्होने सभी को भारत सरकार के द्वारा प्लास्टिक कचरा निस्तारण के प्रावधानों और स्वच्छ वातावरण प्रदान किये जाने के साथ इस स्वच्छ वातावरण में जीने के अधिकारों के बारें में भी अवगत कराया । 

कार्यशाला के द्वितीय सत्र के मुख्यवक्ता डॉ ० तारकेश्वर नाथ तिवारी ने पर्यावरण के विविध आयामों की चर्चा करते हुए वातावरण को नुकसान पहुंचाने वाले हानिकारक तत्वों के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम संयोजक डॉ ० नरेश सिंह ने पर्यावरण की गंभीर समस्याओं से अवगत कराते हुए जीवन के लिए अनुकूल वातावरण के बारे में जानकारी प्रदान की। 

कार्यक्रम का संचालन डॉ ० श्वेता सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ बृजबाला सिंह, डॉ ० अनीता सिंह, डॉ ० फलीप सम मनोहर लाल, यासमीन, राजेश सरोज , गिरीश गिरी एवं अंगद कुमार द्विवेदी लक्ष्य संस्था के परियोजना अधिकारी एवं छात्राओं की सहभागिता रही I  धन्यवाद ज्ञापन सपना यादव ने दिया ।