DM का आदेश आज जनपद के बंद है सभी स्कूल, यथावत चलेंगी बोर्ड परीक्षाएं...

DM's order On December 13, all the schools in the district will remain closed. हमेशा जाम में फंसे रहने वाली काशी में स्मूथ ट्रैफिक जिला प्रशासन के लिए हमेशा से चुनौती रही है। ऐसे में जिलाधिकारी ने आदेश दिया है।

DM का आदेश आज जनपद के बंद है सभी स्कूल, यथावत चलेंगी बोर्ड परीक्षाएं...
जिलाधिकारी वाराणसी कौशलराज शर्मा।

वाराणसी,भदैनी मिरर। श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे। इस अवसर पर करीब 3 हजार से अधिक अतिविशिष्ट अतिथि
पहुंच रहे है, इसमें भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल है। ऐसे में जिला प्रशासन के पास ट्रैफिक को कंट्रोल करना पहले से ही एक चुनौती है। 13 दिसंबर को सोमवार होने से बीएचयू समेत तमाम अस्पतालों में मरीजों का आना जाना भी लगा रहेगा। 

ऐसे में जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने आदेश दिया है कि विद्यार्थियों को स्कूल आने-जाने में किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसलिए जनपद के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में छुट्टी रहेगी। वाराणसी में 13 को होने वाली बोर्ड की परीक्षा यथावत होगी। डीएम का स्कूल बंदी का आदेश बोर्ड परीक्षा पर नही लागू होगा।

पढ़े यह भी- लापरवाही पर DM का चढ़ा पारा: ठेकेदार को किया ब्लैकलिस्ट, UPPCL के परियोजना प्रबंधक, ऐई व जेई को तत्काल निलंबित करने का शासन से की संस्तुति...