नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस...

सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल मे 29अगस्त 2023 को मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस के रूप मे धूम -धाम से मनाई गई.

नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस...

वाराणसी,भदैनी मिरर। सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल मे 29अगस्त 2023 को मेजर ध्यानचंद की जयंती राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस के रूप मे धूम -धाम से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथी डॉ दीपक कुमार डोगरा (असिस्टेंट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजिकल एजुकेशन, बी. एच.यू) के साथ विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यो प्रबंधक राजेश राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती एवं ध्यानचंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किये जिसके साथ ही कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. 

कार्यक्रम के प्रथम चरण मे विद्यालय के क्रीड़ा विभाग अध्यक्ष शुभम ने सभी का स्वागत किया. कार्यक्रम मे विद्यालय के चारों सदनों, सुभाष चंद्र बोस सदन, शिवाजी सदन, लक्ष्मीबाई सदन एवं सरोजिनी नायडू सदन से वैभवी,जानवी, सौम्या, प्रांजल, भव्या, राज, शुभम प्रत्युश, शुभम तथा उनके साथियो ने दो वर्गों मे एरोबिक्स मे अपनी प्रतिस्पर्धा दिखाई. कार्यक्रम मे वीणा सिंह, दीक्षा सिंह, सुरभि सिंह एवं एस. अंजनी की उपस्थिती एवं निर्देशानुसार बच्चों ने अपनी कार्यक्रम प्रस्तुत किया. तत्पश्चात हेड गर्ल सौम्या ने सभी को अपने भाषण द्वारा राष्ट्रीय क्रीड़ा दिवस कि शुभकामनायें दी.

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव मे प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किया गया. विद्यालय प्रशासन द्वारा मुख्य अतिथि को विद्यालय का स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन निधि औऱ आईना बानो द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन समन्वयक ए. के. वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।