इंजीनियर को छाया संगीत का नशा, फ़िल्म इंडस्ट्री में आजमा रहा भाग्य

इंजीनियर को छाया संगीत का नशा, फ़िल्म इंडस्ट्री में आजमा रहा भाग्य

वाराणसी/भदैनी मिरर। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद हर युवा का यह सपना होता है कि भारी भरकम पैकेज पर किसी कम्पनी में जॉब करे। लेकिन धर्म अध्यात्म और संगीत के लिए काशी का एक युवा अपने भाग्य फ़िल्म इंडस्ट्री में आजमा रहा है। बनारस के बड़ी गैबी निवासी अभिषेक सिंह राजपूत ने बाबु बनारसी दास विश्वविद्यालय लखनऊ से वर्ष 2020 में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद वह अब एल्बम रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। बनारस की पग- डंडियों से निकलकर अपने पिता अनिल सिंह को गुरु मानने वाला अभिषेक ने संगीत शिक्षा भी घर मे ही प्राप्त की। 

आज की प्रतियोगिता भरी जिंदगी में अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत बनारस की गलियों से करते हुए 2018 में  मुंबई जाने की योजना बनाई । मुम्बई जाने  के बाद अभिषेक का टी सीरीज कम्पनी में सिलेक्शन हो गया। इसके बाद अब वह अपने करियर की शुरुआत बनारस से ही कर रहे हैं। जल्द ही वह अपने नए एल्बम तू जो नहीं जो कि एक लव स्टोरी पर आधारित है की शूटिंग करेंगे।