रायबरेली और अमेठी की जनता राहुल गांधी ने जताया आभार, प्रधानमंत्री को लेकर कह दी ये बड़ी बात
राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे है. उनके साथ उनकी बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. इस दौरान दोनों ने रायबरेली और अमेठी की जनता का आभार जताया. साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से कैसे भी जान बचाकर भागकर आए हैं. वो वहां से हारते-हारते बचे हैं.
राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे है. उनके साथ उनकी बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं. इस दौरान दोनों ने रायबरेली और अमेठी की जनता का आभार जताया. साथ ही राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से कैसे भी जान बचाकर भागकर आए हैं. वो वहां से हारते-हारते बचे हैं. मैं अपनी बहन से कहता रहा हूं कि यदि वह वहां से लड़ जाती तो पीएम दो ढाई लाख वोटो से हार जाते.
इंडिया गठबंधन एक साथ लड़ाई लड़ी
राहुल गांधी ने कहा कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस पार्टी एक होकर लड़ी. उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मिलकर एक साथ लड़ाई लड़ी. हमने पहली बार देखा कि इंडिया गठबंधन एक साथ लड़ाई लड़ी. वहीं फैजाबाद सीट पर भाजपा के हारने पर राहुल गांधी ने चुटकी ली.
अयोध्या सीट पर हार को लेकर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि ये अध्योध्या की सीट हार गए हैं. इसके मतलब साफ हैं. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अरबपति लोग बुलाए गए, पूरा बॉलीवुड आया. अंबानी और अडानी आए लेकिन एक गरीब व्यक्ति को वहां आमंत्रित नहीं किया गया. इसका जवाब उस क्षेत्र की जनता ने दिया है. जनता ने अपना महत्व बताया है.
मोदी ने संविधान को हाथों से उठाकर माथे पर लगाया
राहुल गांधी ने कहा कि आपने देखा होगा कि इस बार मोदी ने संविधान को हाथों से उठाकर माथे पर लगाया है. आपने अपनी ताकत का एहसास उन्हें करा दिया है. यह इशारा दे दिया है कि वह संविधान को जरा सा भी छुएंगे तो जनता उनके साथ क्या करेगी.
वहीं इससे पहले प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने कठिन से कठिन परिस्थितियों में लड़ाई लड़ी. सपा के सहयोग से हमने यहां एक सेना बनाई और इस सेना ने दोनों रायबरेली और अमेठी में ऐतिहासिक जीत हासिल की.