बेमौसम हुए बारिश और ओलावृष्टि से खराब किसानों के फसलों का जाना हाल, की यह सरकार से मांग...
ओलावृष्टि और भारी बारिश से पिंडरा विधानसभा में क्षतिग्रस्त फसलों का बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने जायजा लिया।
वाराणसी, भदैनी मिरर। ओलावृष्टि और भारी बारिश से पिंडरा विधानसभा में क्षतिग्रस्त फसलों का बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा की पिंडरा विधानसभा जो मेरा परिवार है आज यहां पहुँच कर ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का खेतों में जाकर जायजा लिया। किसानों से मिला जो मेरे परिवार के सदस्य के तरह है। हम संकट की इस घड़ी में उनके साथ है। इस विषम दौर में किसान भाइयों की आँखों में आँसू नहीं आने देंगे।
अजय राय ने कहा कि किसानों की हर लड़ाई हम लड़ेंगे पिंडरा समेत,सेवापुरी, रोहनिया अन्य ग्रामीण क्षेत्रो में यही स्थिति है ओलावृष्टि से हर जगह फसल क्षतिग्रस्त हो गया है।हम सरकार से मांग करते है की क्षतिग्रस्त फसलों का पूरी प्रामाणिकता और ईमानदारी के साथ सर्वे कराकर प्रभावितों की सूची तहसील कार्यालय में चस्पा कर अधिक से अधिक मुआवजा के साथ मदद करे, क्योंकि बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है। हमारे किसान दिन-रात मेहनत करते हैं, खून-पसीना बहाते हैं, तब बड़ी मुश्किल से फसल तैयार होती है। ओलावृष्टि से किसानों की उम्मीदें धूमिल होती हैं।हम कांग्रेसजन किसानों के साथ खड़े है।
इस दौरान वरिष्ठ नेता श्रीप्रकाश सिंह, बचउ सिंह, सुजीत सिंह, मन्ना राजभर, कपूरचंद पटेल, सोनू यादव, सन्तोष सिंह चुन्नू, सुनील सिंह आदि ग्रामीणजन उपस्थिति रहे।