5 घंटे काशी में रहेंगे पीएम मोदी: देंगे 1800 करोड़ रुपए के परियोजनाओं की देंगे सौगात, जनसभा को भी करेंगे संबोधित...

पीएम संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनसभा कर करीब 1800 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही काशी के पर्यटन, खेल, ट्रांसपोर्ट सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी अप्रत्याशित बदलाव होगा।

5 घंटे काशी में रहेंगे पीएम मोदी: देंगे 1800 करोड़ रुपए के परियोजनाओं की देंगे सौगात, जनसभा को भी करेंगे संबोधित...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पीएम नरेंद्र मोदी काशीवासियों को करोड़ो की सौगात देने के लिए अपने सांसदीय क्षेत्र काशी आगामी 24 मार्च को पहुँच रहे हैं। पीएम संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में जनसभा कर करीब 1800 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। साथ ही काशी के पर्यटन, खेल, ट्रांसपोर्ट सहित विभिन्न क्षेत्रों में भी अप्रत्याशित बदलाव होगा।

वहीं पीएम मोदी के जनसभा के लिए जर्मन हैंगर टेक्निक से पंडाल तैयार किया जा रहा है। इस पंडाल में करीब 20 हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। पीएम मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी वाराणसी की जनता को जनसभा में आमंत्रित करने के लिए बीजेपी जन जागरण अभियान भी चलाया रहे है। 

बनेगा पहला अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे

पीएम आगमन को लेकर बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को भारत का पहला अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की सौगात देने वाले है। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया तक शुरू होने वाले इस रोपवे को लेकर काशी की जनता में काफ़ी उत्साह का माहौल है। 644.49 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे का पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे। रोपवे से 3.8 किलो मीटर की दूर मात्र 16 मिनट में पूरा होगा।

यह है पीएम प्रोटोकॉल की प्रारंभिक सूचना

महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार पीएम मोदी वाराणसी में 24 मार्च करीब 5 घंटे रहेंगे। शुक्रवार को सुबह करीब 10:00 बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी महामहिम राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के हेलीकप्टर के माध्यम से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे। पुलिस लाइन से सड़क मार्ग द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतर्राष्ट्रीय रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित विश्व टीबी दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कांफ्रेंस का उद्घाटन करने पहुंचेंगे। कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के सड़क मार्ग द्वारा आगमन के दौरान काशी की जनता के साथ बीजेपी के मंत्री विधायक और जनप्रतिनिधि प्रत्येक चौराहे पर पीएम का भव्य स्वागत करेंगे।