चौकी इंचार्ज सहित दो सिपाही निलंबित, चोरी की बड़ी घटना के बाद हुई कार्रवाई
वाराणसी, भदैनी मिरर। चोलापुर के गोसाईपुर में ज्वैलरी शॉप और ब्यूटीपार्लर से करीब नौ लाख की हुई चोरी के मामलें में पुलिस अधीक्षण ग्रामीण अमित कुमार वर्मा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दरोगा समेत दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। चोरी के बाद ग्रामीणों का पुलिस के प्रति आक्रोश से अधिकारी नाराज चल रहे थे। चौकी प्रभारी गोसाईपुर उपनिरीक्षक कमल भूषण राय एंव चौकी पर नियुक्त सिपाही यादवेन्द्र कुशवाहा और सूरज कुमार ने घटना को रोकने और खुलासे के लिए कोई प्रयास न करने के आरोप में पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है।
दो दुकानों को चोरों ने खंगाला था
आभूषण की दुकान में चोरी के बाद बिखरा समान
गोपुर निवासी सनी वर्मा और सूर्या सेठ की आभूषण की दुकान चोलापुर थाना अंतर्गत गोसाईपुर चौराहा स्थित सुरेंद्र पांडेय के कांप्लेक्स में है। सनी और सूर्या ने बताया कि सोमवार की रात चोर उनकी दुकान का शटर तोड़ कर 110 ग्राम सोना, 5 किलोग्राम चांदी और 25 हजार रुपए चुरा ले गए। इस तरह से चोरों ने लगभग 8 लाख रुपए की चपत लगाई। स्थानीय लोगों से उन्हें चोरी की जानकारी मंगलवार की सुबह हुई थी।
वहीं, नेहिया निवासी सरोज दूबे का ब्यूटी पॉर्लर भी गोसाईपुर चौराहे पर है। सरोज ने बताया कि उन्हें मंगलवार को खरीदारी करनी थी। इसी वजह से वह दुकान में 60 हजार रुपए रखे हुए थे। चोर उनकी दुकान का शटर तोड़ कर 60 हजार रुपए और अन्य सामान चुरा ले गए थे।