निरीक्षण पर निकले SSP ने बच्चों संग की मस्ती, किया हौसलाअफजाई देखें फोटोज...

निरीक्षण पर निकले SSP ने बच्चों संग की मस्ती, किया हौसलाअफजाई देखें फोटोज...

वाराणसी,भदैनी मिरर। महाशिवरात्रि और महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रस्तावित तीन दिवसीय कार्यक्रम में काशी विश्वनाथ मंदिर और गंगा आरती के दर्शन-पूजन के कार्यक्रम का निरीक्षण करने मंगलवार रात एसएसपी अमित पाठक दशाश्वमेघ घाट जा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ लाव-लश्कर भी था। एक-एक बिंदुओं पर बारीकी से निरीक्षण के बाद उन्होंने जरुरी दिशा-निर्देश भी दिया। निरीक्षण के बाद बच्चों को देखकर एसएसपी भी मस्ती के मूड में आ गए और उन्होने गरीब वर्ग के बच्चों संग मस्ती की।


 मिली जानकारी के मुताबिक दशाश्वमेध घाट पर समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए अविरल गंगा स्पोर्ट्स संस्था चलाने वाली सीमा गौड़  बच्चो को बैडमिंटन सीखा रही थी, निरीक्षण के बाद बच्चो को बैडमिंटन खेलता देख कप्तान अमित पाठक रुक गए और सीमा गौड़ से उनकी संस्था के कार्यो के विषय मे जाना और बच्चो के साथ फोटो खिंचाने के साथ ही उनके साथ बैडमिंटन खेल उनका उत्साह भी बढ़ाया। एसएसपी ने वीवीआइपी मूवमेंट के बाद समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए काम कर रही संस्था को अपनी ओर से बच्चों को रैकेट और शटल कॉक दिलाने का वादा भी किया है।