सपा सांसद अफजाल अंसारी ने की सीएम योगी की तारीफ! कहा- संभाल लिया नहीं तो पीएम मोदी...
यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते अफजाल अंसारी ने सीएम योगी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, योगी आदित्यनाथ ने संभाल लिया नहीं तो पीएम मोदी चुनाव हार गये होते. पीएम मोदी का जादू खत्म हो चुका है.
Afzal Ansari Statement On CM Yogi Adityanath: यूपी की गाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीते अफजाल अंसारी ने सीएम योगी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, योगी आदित्यनाथ ने संभाल लिया नहीं तो पीएम मोदी चुनाव हार गये होते. पीएम मोदी का जादू खत्म हो चुका है.
योगी की बदौलत यूपी में बची पीएम मोदी की हार
अफजाल अंसारी ने आगे कहा, पीएम मोदी जहां से चुनाव लड़े उसके आसपास की चन्दौली, गाजीपुर और मछलीशहर सभी सीटें हार गए. अंतिम चरण में सीएम योगी ने बनारस में मजबूती से प्रयास किया. योगी की बदौलत प्रदेश में पीएम मोदी की हार बची और यूपी में 33 में से 30 सीटें आईं बाकी 3 सीट मोदी और बीजेपी की वजह से आईं.
मोदी 3.0 पर अफजाल अंसारी का तंज
अफजाल अंसारी ने सरकार के स्थायी रहने पर भी सवाल उठाया और कहा बैशाखी पर खड़ी ये सरकार है. दोनों बैशाखियों में जो नीचे वाशर लगा हुआ है वो बहुत ही चिकना है अक्सर स्लीप करता है. सरकार तो जोड़-तोड़कर बन गयी पर चलेगी कैसे. जनता के सामने जो समस्यायें हैं उनपर सरकार कैसे नियंत्रण करेगी.
स्मृति ईरानी को मंत्री बनाए जाने पर कसा तंज
स्मृति ईरानी के मंत्री न बनाये जाने पर भी अफजाल अंसारी ने तंज कसते हुए कहा कि तमाम ऐसे चेहरों को मंत्री बनाया गया जो चुनाव नहीं लड़े, लेकिन स्मृति ईरानी चुनाव हार गयीं तो आज उनको मंत्रिपद से हटा दिया गया.
जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर कहा...
वहीं जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर अफजाल अंसारी ने एलजी मनोज सिन्हा पर तंज कसा और कहा कि इससे पहले भी चुनाव के दौरान एक आतंकी हमला हुआ था, जिस दिन वो हमला हुआ जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल(मनोज सिन्हा) गाजीपुर में चुनाव लड़ा रहे थे. आज भी मंत्रिमण्डल के विस्तार के अवसर पर दिल्ली में तो नहीं थे.
बता दें कि, गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अफजाल अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पारसनाथ राय को पराजित कर बड़ी जीत हासिल की है. अफजाल अंसारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के पारसनाथ राय को 1,24,861 मतों के अंतर से हराया है. अफजाल को 5,39,912 वोट मिले, जबकि राय को 4,15,051 को मत मिले. वहीं, बसपा के उमेश कुमार सिंह को 1,64,964 मत से संतोष करना पड़ा. वह तीसरे नंबर पर रहे.