घोसी उपचुनाव पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले: आगामी चुनाव में BJP के अच्छे-अच्छे नेताओं की होगी जमानत जब्त, कानून-व्यवस्था पर भी उठाए सवाल...
घोसी के उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह के रिकार्ड बढ़त को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। घोसी के उपचुनाव में सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह के रिकार्ड बढ़त को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने वाराणसी में अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा की सपा की बढ़त से हर कार्यकर्ता खुश है. जनता ने INDIA को स्वीकार किया है. उपचुनाव के नतीजे आगामी चुनावों में भी दिखेंगे और अच्छे अच्छे नेताओं को अपनी जमानत जब्त करवानी पड़ेगी. इस दौरान उन्होंने घोसी की जनता को धन्यवाद दिया.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की कांग्रेस के कार्यकर्ता और साथियों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके गठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को जिताने का काम किया है. उन्होंने कहा की मैनें 26 अगस्त को ही पत्र/वीडियो जारी करके मैंने संदेश दे दिया था कि कांग्रेस पार्टी INDIA गठबंधन को समर्थन करती है और हमारे एक-एक कार्यकर्ता और साथी लगकर उनका सहयोग करेंगे.
अजय राय ने कहा की गोरखपुर, मऊ, देवरिया, बनारस के सारे हमारे कार्यकर्ता घोसी में जाकर प्रत्याशी को जिताने का काम किया है. आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में अच्छे-अच्छे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं को चुनाव हारना पड़ेगा, बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं की जमानत भी जब्त होगी.
बीजेपी के INDIA बनाम भारत के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की देख लीजिए जनता को क्या पसंद है. जनता को विकास, काम और कानून-व्यवस्था चाहिए. मंत्री कौशल किशोर के घर में उनके बेटे के पिस्टल से भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हो रही है, सरकार उन्हे बचा रही है. मंत्री के घर में जुआ खेला जा रहा है, शराब पी जा रही है.
अयोध्या ड्यूटी से लौट रही महिला सिपाही के साथ हुई घटना पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सवाल पूछा, कहा की अब तक उस प्रकरण में दोषी पकड़ा नहीं गया. रेलमंत्री और प्रधानमंत्री दावा करते है की सारे स्टेशन पर नई तकनीक के उपकरण लगा दिए अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो पाई.