बढ़ते डेंगू के प्रकोप को देखते हुए कचहरी परिसर में नगर निगम ने करवाई सफाई एवम फॉगिंग...
जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सिकरौल सबजोन अंतर्गत कचहरी परिसर कलेक्ट्रेट में विशेष संचारी रोग अभियान के तहत साफ-सफाई कराते हुए कूड़े कचरे आदि का निस्तारण करवाया गया.

वाराणसी, भदैनी मिरर। जिले में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सिकरौल सबजोन अंतर्गत कचहरी परिसर कलेक्ट्रेट में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी एवं सिकरौल सफाई एवं खाद्य निरीक्षक की उपस्थिति में जिलाधिकारी वाराणसी के कार्यालय, अपर जिलाधिकारी के कार्यालय सहित पूरे कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष संचारी रोग अभियान के तहत साफ-सफाई कराते हुए कूड़े कचरे आदि का निस्तारण करवाया गया. साथ ही छोटी व बड़ी मशीन से फागिंग कराते हुए एंटी लार्वा व कीटनाशक आदि का छिड़काव कराया गया.