सर्किट हाउस पहुचें पशुधन विकास परिषद सदस्य नारायण राजभर, CM Yogi के निर्णयों की सराहना, राजभर समाज के विकास की कही बात

वाराणसी के सर्किट हाउस पहुचें पशुधन विकास परिषद सदस्य श्रीनारायण राजभर ने बताया कि पशुधन विकास परिषद के द्वारा लोगो को सीधा लाभ मिल रहा है दुग्ध की कीमतें पशुपालको को फैट के हिसाब से अमूल प्लांट वाराणासी में अच्छी मिल रही है. इसके साथ ही अन्य क्षेत्र जैसे बकरी पालन को भी कर सब्सिडी के साथ लाभ उठा रहे है

सर्किट हाउस पहुचें पशुधन विकास परिषद सदस्य नारायण राजभर, CM Yogi के निर्णयों की सराहना, राजभर समाज के विकास की कही बात

वाराणसी/भदैनी मिरर। वाराणसी के सर्किट हाउस पहुचें पशुधन विकास परिषद सदस्य श्रीनारायण राजभर ने बताया कि पशुधन विकास परिषद के द्वारा लोगो को सीधा लाभ मिल रहा है दुग्ध की कीमतें पशुपालको को फैट के हिसाब से अमूल प्लांट वाराणासी में अच्छी मिल रही है. इसके साथ ही अन्य क्षेत्र जैसे बकरी पालन को भी कर सब्सिडी के साथ लाभ उठा रहे है, जिससे ग्रामीण किसानों का लाभ अर्जित हो रहा है. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के परिणाम को देखते हुए होने वाले उप चुनावो के लिए सीएम योगी के कार्यों की भी सराहना किया.

सरकार संगठन से बड़ा है

नारायण राजभर ने बताया कि सरकार और संगठन दोनों एक अलग विषय है जब प्रदेश में कोई कार्य होता है, तोह उसका उत्तरदायित्व सरकार के ऊपर जाता है न की संगठन के ऊपर और भारतीय संवैधानिक दृष्टि से देखा जाये तो जो भी पार्टी सत्ता में जाती है तो वो सरकार किसी संगठन की नहीं बल्कि पुरे प्रदेश के लोगो की मानी जाती हैं इसलिए सरकार संगठन से बड़ा है.

बाहरी आक्रमणकारियों लड़ रही लड़ाई

नारायण राजभर ने बताया कि बाहरी आक्रमणकारियों से यह समाज लड़ाई लड़ रही है आज यह समाज अपने विकास के लिए दर बदर ठोकरे खा रही है, जबकि इस समाज के नेता बड़ी गाड़ियों में घूम रहे और समस्याएं जस की तस बरकरार है.

सरकार के कार्यो की सराहना की

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर नारायण राजभर ने कहा कि सरकार के अच्छे कार्यो को देखते हुए जनता अपने मत का प्रयोग करेगी और इसका सीधा लाभ मौजूदा सरकार को अवश्य मिलेगी.