वाराणसी-आगरा रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, अब 7 घंटे में तय कर सकेंगे ताजनगरी का सफर

वाराणसी-दिल्ली, वाराणसी-रांची, वाराणसी-अयोध्या, और वाराणसी-पटना मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद, रेलवे ने अब इस सेवा का विस्तार आगरा तक कर दिया है. रेलवे बोर्ड ने पहले प्रयागराज से आगरा के लिए प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन को अब वाराणसी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है

वाराणसी-आगरा रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, अब 7 घंटे में तय कर सकेंगे ताजनगरी का सफर

वाराणसी, भदैनी मिरर। अब केवल 7 घंटे में वाराणसी से आगरी की दरी तय कर सकते है. दरअसल, रेलवे ने वाराणसी से आगरा जाने वाले यात्रियों के लिए एक नई सौगात पेश की है. अब वंदे भारत एक्सप्रेस वाराणसी से सीधे आगरा के लिए संचालित की जाएगी. रेलवे ने इस नई सेवा के लिए प्रस्तावित समय सारणी भी जारी कर दी है.

वाराणसी-दिल्ली, वाराणसी-रांची, वाराणसी-अयोध्या, और वाराणसी-पटना मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता के बाद, रेलवे ने अब इस सेवा का विस्तार आगरा तक कर दिया है. रेलवे बोर्ड ने पहले प्रयागराज से आगरा के लिए प्रस्तावित वंदे भारत ट्रेन को अब वाराणसी तक बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा.

573 किलोमीटर की यात्रा 7 घंटे में होगी पूरी

वाराणसी से आगरा के बीच 573 किलोमीटर की दूरी वंदे भारत एक्सप्रेस द्वारा महज 7 घंटे में पूरी की जाएगी. इस यात्रा के दौरान ट्रेन चार स्टेशनों पर रुकेगी. ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस आगरा में किया जाएगा और यह सेवा सप्ताह में छह दिन उपलब्ध होगी, जबकि शुक्रवार को इसका संचालन नहीं होगा.

तीन विभिन्न स्पीड मोड में चलेगी ट्रेन

रेलवे बोर्ड के अनुसार, वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर तीन अलग-अलग गति से चलेगी. आगरा से टुंडला के बीच इसकी गति 81 किलोमीटर प्रति घंटा होगी, जबकि प्रयागराज और टुंडला के बीच यह 130 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी.

जानें ट्रेन का समय

रेलवे बोर्ड ने वाराणसी-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी भी जारी कर दी है. ट्रेन सुबह 6 बजे आगरा से प्रस्थान करेगी और 6:48 बजे टुंडला में पहला स्टॉप लेगी. यहां से 6:50 बजे रवाना होकर 7:40 बजे इटावा पहुंचेगी. इसके बाद ट्रेन 9:15 बजे कानपुर सेंट्रल और 11:25 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी. दोपहर 1 बजे यह वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में, ट्रेन वाराणसी से दोपहर 3:20 बजे चलेगी और रात 10:10 बजे आगरा पहुंचेगी.