सनबीम स्कूल को लेकर फूट रहा जनता का गुस्सा, ABVP ने किया प्रदर्शन तो AAP ने सौंपा ज्ञापन...

Public anger erupted over Sunbeam School ABVP demonstrated AAP submitted memorandumसनबीम स्कूल को लेकर फूट रहा जनता का गुस्सा, ABVP ने किया प्रदर्शन तो AAP ने सौंपा ज्ञापन...

सनबीम स्कूल को लेकर फूट रहा जनता का गुस्सा, ABVP ने किया प्रदर्शन तो AAP ने सौंपा ज्ञापन...

वाराणसी, भदैनी मिरर। भारी-भरकम फीस वसूलने के बाद भी स्कूल में छात्राओं को सुरक्षा दे पाने में विफलता का ही परिणाम है सनबीम स्कूल लहरतारा में कक्षा 3 की छात्रा से हुई दरिंदगी, यह बातें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के काशी महानगर एवं जिले के कार्यकर्ताओं ने रविवार को सनबीम स्कूल लहरतारा के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा। प्रदर्शन के दौरान जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कहा कि बच्ची के साथ न्याय हो और आरोपी को फांसी की सजा हो। छात्र संगठन ने कहा कि इस घटना में विद्यालय के मालिक दीपक मधोक के उपर भी कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। प्रदर्शन में काशी महानगर संगठन मंत्री प्रकाश, काशी महानगर अध्यक्ष उर्जस्विता सिंह, प्रदेश सह मंत्री शुभम कुमार सेठ, महानगर मंत्री राजन गुप्ता, विभाग संयोजक शिवम शाह, विनय पांडेय, काशी जिला संगठन मंत्री सौरभेन्द्र, महानगर सहमंत्री पायल राय, महानगर उपाध्यक्ष प्रभात रंजन उपाध्याय, विश्वविद्यालय विस्तारक सागर, अश्वनी सिंह, अंकिता तिवारी, प्रिन्स एवं महानगर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आप ने सौंपा घटना को लेकर ज्ञापन

आम आदमी पार्टी (AAP) ने सनबीम स्कूल में हुई घट mnना को लेकर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के आवास पर धरना प्रदर्शन किया। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक कैंट राजेश सिंह के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए वाराणसी के सनबीम स्कूल में हुए घटना में प्रबंध समिति के भूमिका के निष्पक्ष जांच की मांग की।

आप के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश सिंह ने कहा कि उत्तर-प्रदेश में निरंतर बढ़ते अपराध ने आमजन को दहशत में डाल दिया हैं। लहरतारा स्थित सनबीम स्कूल में मासूम के साथ हुई दरिंदगी ने सम्पूर्ण वाराणसी को कलंकित करने का काम किया हैं। इस पर स्कूल प्रबंधन पर कठोर कार्यवाही करते हुए स्कूल की मान्यता रद्द की जाये और प्रबंधन पर मुकदमा दर्ज किया जाये। फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई करते हुए 6 माह के अंदर दोषी को सजा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिये।

संबंधित खबरें

जनता पूछ रही आखिर सनबीम स्कूल  प्रबंधन पर कार्यवाई कब? रेप की घटना से बढ़ता जा रहा आक्रोश...