जनता पूछ रही आखिर सनबीम स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाई कब? रेप की घटना से बढ़ता जा रहा आक्रोश...

The public is asking when will the Sunbeam School management take action Growing outragजनता पूछ रही आखिर सनबीम स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाई कब? बढ़ता जा रहा आक्रोश...

जनता पूछ रही आखिर सनबीम स्कूल  प्रबंधन पर कार्यवाई कब? रेप की घटना से बढ़ता जा रहा आक्रोश...

वाराणसी,भदैनी मिरर। प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सनबीम स्कूल लहरतारा के शौचालय में कक्षा 3 में पढ़ने वाली 9 वर्ष की छात्रा से हुई दरिंदगी मामलें में अब तक प्रबंध कमेटी पर कार्यवाही न होने से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक भी सहमें हुए है, सोशल मीडिया से लेकर जगह-जगह नई बहस छिड़ गईं है। लोगों का कहना है कि बच्चे घर के बाद स्कूल में ही सुरक्षित माने जाते है, ऐसे में स्कूल जब जघन्य अपराध होगा तो आखिर बच्चे-बच्चियों को घर में बैठाए?

अनशन-प्रदर्शन की बनाई रणनीति

घटना से मर्माहत श्री काशी गुजराती समाज के लोगों ने कर्णघन्टा में बैठक आहूत कर रणनीति बनाई। काशी गुजराती समाज के अध्यक्ष अनिल शास्त्री ने कहा कि काशी की बेटी को न्याय दिलाने के लिए हम अनशन और प्रदर्शन करने को भी तैयार है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन दोषी मैनेजमेंट को बचाता है तो तय मानिए हम सड़क पर उतरेंगे। बैठक में विवेक पारिख, दिनेश बजाज, राजकुमार दास, रोशन गुजराती, विशाल पारिख अश्विन पारिख, सुनीता गुजराती रहे।

नियमों को कर रहे तार-तार

सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विवेकशंकर तिवारी ने कहा कि भारी-भरकम फीस वसूलने वाला सनबीम कान्वेंट स्कूल ने सभी नियमों को तार-तार किया है, स्कूल में न तो सीबीएसई, सेंट्रल गवर्नमेंट और न ही माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन किया है। उन्होने कहा कि प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (FIR) के मुताबिक पुलिस की जांच सही चल रही है, लेकिन रसूखदार स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आवाज उठते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब तो सभी अभिभावक सहमा है, जिला प्रशासन और राज्य सरकार को स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही करनी ही चाहिए।

संबंधित खबर-

सनबीम स्कूल में मासूम से दुष्कर्म मामलें की जांच करेगी SIT, CP ने गठित की DCP के नेतृत्व में टीम, आरोपी की कचहरी में जमकर पिटाई...