धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी का टिकट कटा, BSP से  श्याम सिंह यादव होंगे मैदान में, समीकरण बदला...

जौनपुर की राजनीति में एक बार और भूचाल आ गया है.

धनंजय सिंह की पत्नी श्री कला रेड्डी का टिकट कटा, BSP से  श्याम सिंह यादव होंगे मैदान में, समीकरण बदला...

लखनऊ,भदैनी मिरर। जौनपुर की राजनीति में एक बार और भूचाल आ गया है. बसपा की टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का टिकट कट गया है. अब वहां से सिटिंग सांसद श्याम सिंह यादव चुनाव लडेंगे. इसकी पुष्टि वह खुद प्रेसवार्ता कर कर दी है.

...तुम्हे चुनाव लड़ाने की इच्छा है

श्याम सिंह यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह वरुणा ट्रेन से वह लखनऊ और अपना काम निपटाकर बॉम्बे जाने की तैयारी में थे. लेकिन रविवार की देर रात बसपा सुप्रीमों बहन मायावती का फोन आया और उन्होंने कहा "तुम्हे चुनाव लड़ाने की इच्छा है" तुम्हारा क्या मन है? जिस पर श्याम सिंह यादव ने हामी भरी और पार्टी उन्हें सिंबल देने को राजी हो गई है. श्याम नारायण सिंह ने कहा कि मैं चुनाव लड़ने की तैयारी में बिल्कुल भी नहीं था, पिछले दिनों मैंने खुद प्रेस कांफ्रेंस करके चुनाव न लड़ने की घोषणा की थी बशर्ते कोई इतना भरोसा जताए.

श्री कला रेड्डी पर थी सबकी निगाहें

जमानत पर जेल से छूटने के बाद धनंजय सिंह ने खुद कहा था कि वह सीधे जनता के बीच जाएंगे और पत्नी के प्रचार पर ध्यान देंगे. लेकिन अब टिकट कटने के बाद जौनपुर की राजनीति का समीकरण तेजी से बदला है. अब सबकी निगाहें धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्री कला रेड्डी पर है, आखिर अब वह क्या करेंगी. इसके पहले खुद धनंजय सिंह लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटे थे. हालांकि नमामि गंगे प्रोजेक्ट मामले में एमपी- एमएलए कोर्ट द्वारा सजा होने के बाद वह चुनाव नहीं लड़ सके थे.