कांग्रेस का तंज: बाबा की तर्ज पर पीएम ने कराया अपना श्रृंगार, भड़के कांग्रेस अध्यक्ष बोले...
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वनाथ मंदिर पूजा को लेकर सवाल खड़े किया है।
रिपोर्ट: वीरेंद्र पटेल
भदैनी मिरर वाराणसी। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वनाथ मंदिर पूजा को लेकर सवाल खड़े किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने पूजा के दौरान सिर पर फूलों की माला रखी हुई है। ये बाबा विश्वनाथ की तर्ज पर अपना श्रृंगार कराया गया है। ये धर्म संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि आज तक कभी किसी व्यक्ति का ऐसा श्रृंगार नहीं हुआ है।
वहीं, काशी के पंडितों का मानना है कि ये उनका श्रृंगार नहीं बल्कि बाबा को विश्वनाथ को चढ़े मौर को प्रसाद के तौर पर उनके सिर पर रखा गया था। अजय राय ने कहा कि पूर्व संपूर्णानंद और पंडित कमलापति त्रिपाठी यूपी के मुख्यमंत्री थे, विश्वनाथ मंदिर से काफी जुड़े थे। लेकिन उन्होंने कभी ऐसा श्रृंगार नहीं कराया।
काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक और प्रधानमंत्री का पूजन करवाने वाले पंडित श्रीकांत मिश्रा ने कहा कि ये प्रसाद के तौर पर प्रधानमंत्री को दिया गया था। बाबा विश्वनाथ को चढ़ाया विजय श्री मौर उनके सिर पर रखा गया था। हर साल ये प्रसाद के तौर पर बाबा के भक्तों को दिया जाता हैं। इस प्रसाद को अपने सिर लगाने का अर्थ यह नहीं है, कि उनका श्रृंगार किया गया है।