वाराणसी में 145 ने किया था नामांकन अब मात्र 70 प्रत्याशी मैदान में, 6 ने अपने नाम लिए वापस...
Now 70 candidates are in the fray in the 8 assemblies of Varanasi. 6 took their names back. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के वाराणसी में होने वाले मतदान में अब मात्र 70 प्रत्याशी मैदान में रह गए है।
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में होने वाले वाराणसी के आठों विधानसभा सीटों के लिए नामांकन करने वाले प्रत्यशियों के लिए सोमवार को पर्चा वापस लेने का अंतिम मौका था। सोमवार को छह प्रत्याशी चुनावी मैदान छोड़ दिया। अब वाराणसी के आठ विधानसभाओं से मात्र 70 प्रत्याशी मैदान में है।
जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा के मुताबिक कुल 145 लोगों ने नामांकन किया था, जिसमें 69 लोगों के पर्चों में त्रुटि होंने से निरस्त कर दिए गए और 76 लोगों के स्वीकार किये गए थे। सोमवार को 6 लोगों ने अपने नाम वापस ले लिए है, जिससे अब मात्र 70 प्रत्याशी ही मैदान में है।
इन्होंने लिया अपने नाम वापस
वाराणसी उत्तरी से बहादुर आदमी पार्टी के मोनू राय और निर्दल रोहिनी जायसवाल, वाराणसी दक्षिणी से बहादुर आदमी पार्टी से बच्चेलाल और निर्दल अभिलाषा दीक्षित, कैंटोमेंट से बहादुर आदमी पार्टी नीलम वर्मा और सेवापुरी से निर्दल सुनील पटेल ने अपने नाम वापस लिए।