हिजाब को लेकर स्कूल के बाहर प्रदर्शन, प्रिंसिपल बोलीं- अनावश्यक खड़ा कर रहे विवाद, पुलिस ने सबको हटाया...
Demonstration outside school regarding hijab.The principal said - the controversy is creating unnecessary, the police removed everyone. बनारस से शिवपुर बाईपास स्थित गुरु नानक इंग्लिश स्कूल के सामने सोमवार को कुछ लोगों ने हिजाब को लेकर प्रदर्शन कर दिया. प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और सबको हटाया.
वाराणसी,भदैनी मिरर। शिवपुर बाईपास स्थित गुरु नानक इंग्लिश स्कूल के बाहर सोमवार को कुछ लोगों ने हिजाब को लेकर प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर शिवपुर पुलिस पहुंची और डांट-फटकार कर सबको अपने साथ ले गई।
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि स्कूल की प्रिंसिपल मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनकर स्कूल आने की इजाजत दे रखीं है। जबकि प्रिंसिपल ने इस पूरे प्रकरण को बेबुनियाद बताया।
शैक्षणिक संस्था का माहौल खराब करने का अधिकार नहीं
बढ़ते विवाद को देखते हुए स्कूल की प्रिंसिपल निर्मला राठौर ने कहा कि स्कूल में यूनिफॉर्म कोड़ लागू है, इसका कड़ाई से पालन कराया जाता है। पूरा स्कूल परिसर सीसीटीवी की निगरानी में है, फुटेज चेक कर देखा जा सकता है कि सभी छात्राएं निर्धारित ड्रेस कोड में ही स्कूल आती है। इस प्रकरण में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी, यह उचित नहीं कि किसी भी शैक्षणिक संस्था का माहौल अनावश्यक बिना किसी मुद्दे के तूल देकर खराब किया जाए। स्कूल के बाहर कोई कुछ भी पहने इसकी जिम्मेदारी स्कूल की नहीं है।
जांचकर सख्ती से निपटेगी पुलिस
हिजाब को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की थी। स्कूल की प्रिंसिपल से बातचीत और हिजाब पहनने वाली छात्राओं से बातचीत मोबाइल में रिकॉर्डेड है।
हिजाब पहन कर किसी शैक्षणिक संस्थान में छात्राओं का आना उचित नहीं है। इसी वजह से हम सभी प्रदर्शन कर रहे थे। उधर, शिवपुर थाना प्रभारी एसआर गौतम ने कहा कि चुनाव के समय बेवजह माहौल खराब करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी'।