डीएम कमिश्नर के नेतृत्व में चला गंगा स्वच्छता महाभियान, बोलो अधिकारी आगे भी जारी रहेगा श्रमदान...

जिला गंगा समिति वाराणसी की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया। जिसमें कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशलराज शर्मा ने भी श्रमदान किया। वही नमामि गंगे के वालेंटियर्स और इकोस्किलड गंगा मित्र धर्मेंद्र पटेल और उनके साथियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा वेस इंडिया के राजेश श्रीवास्तव और ऋषिकल्प सोसाइटी के गोविंद सिंह व उनकी टीम भी पंचगंगा घाट पर सफाई अभियान में अपना योगदान किया, साथ ही उनके संस्था के जुड़े लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर गंगा को प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प लिया।

डीएम कमिश्नर के नेतृत्व में चला गंगा स्वच्छता महाभियान, बोलो अधिकारी आगे भी जारी रहेगा श्रमदान...

वाराणसी, भदैनी मिरर। माँ गंगा की सफाई को लेकर जन जागरण के लिए रविवार सुबह अस्सी से लेकर राजघाट तक करीब आठ किलोमीटर के क्षेत्र में फैले गंगा घाट पर वृहद गंगा सफाई कर श्रमदान किया गया। डीएम के आव्हान पर स्वयंसेवी संस्थाओं सहित सरकारी कर्मचारियों ने सुबह सात से नौ बजे तक करीब दो घंटे सफाई अभियान में अपना योगदान किया। घाट के अलावा गंगा पार भी किनारे बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के आदेश पर अध्यापक भी श्रमदान किए।


जिला गंगा समिति वाराणसी की अगुवाई में यह अभियान चलाया गया। जिसमें कमिश्नर दीपक अग्रवाल और डीएम कौशलराज शर्मा ने भी श्रमदान किया। वही नमामि गंगे के वालेंटियर्स और इकोस्किलड गंगा मित्र धर्मेंद्र पटेल और उनके साथियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा वेस इंडिया के राजेश श्रीवास्तव और ऋषिकल्प सोसाइटी के गोविंद सिंह व उनकी टीम भी पंचगंगा घाट पर सफाई अभियान में अपना योगदान किया, साथ ही उनके संस्था के जुड़े लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर गंगा को प्रदूषणमुक्त रखने का संकल्प लिया। इस अभियान में प्रत्येक 5 मीटर के ग्रिड में एक वालंटियर तैनात रहे। स्वयं सेवी संस्थाओं के अलावा नाविक, डोम समाज, आरती समितियां, सिविल डिफेंस, गंगा प्रहरी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, टास्क फोर्स भी घाटों पर मौजूद रही। 


कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि गंगा सफाई प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। दो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनी हुई है और निर्माणाधीन है लेकिन जनसहभागिता के लिए आज वृहद अभियान चलाया गया है। उन्होंने आव्हान किया कि श्रद्धालुओं, पर्यटकों और काशीवासियों का भी यह दायित्व है कि वह कचरे को गंगा जी ने न फेकें। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से जनसहभागिता मिली है, उसको देखते हुए आगे भी हम वरुणा सफाई की भी योजना बनाई जा रही है।


श्रमदान के बाद डीएम कौशलराज शर्मा ने कहा कि गंगा स्वच्छता अभियान की शुरुआत और पहल किया गया है इससे लोगों में जागरुकता आएगी। यह कार्यक्रम हर माह के एक रविवार को चलाया जाएगा। डीएम ने कहा कि गंगा सफाई अभियान का मूल्यांकन करने के लिए ड्रोन से फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई है, विचार कर अब वरुणा और अस्सी नदी पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इस महाभियान में एक बार फिर नगर निगम ने सभी घाटों की सफाई का बीड़ा उठाया। इसके लिए डीएफओ को समन्वयक बनाया गया। नगर निगम ने एक सफाई सुपरवाइजर पर 10 सफाईकर्मियों का जिम्मा सौंपा गया। इसमें नगर निगम के 700 कर्मचारी व ग्रामीण क्षेत्र के 600 सफाईकर्मियों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के करीब 700 लोग सहभागी रहे।