ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कम्पोजिट विद्यालय केसरीपुर में कक्षा कक्ष हुआ चित्रांकन

14 बिंदुओं में रनिंग वाटर की सुविधा, शुद्ध पेयजल सुविधा, बाउंड्री वाल, कक्षा में टाइल्स निर्माण, दिव्यांग शौचालय, किचन में टाइल्स निर्माण सहित अन्य कार्य प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के किये जा रहे हैं।

ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कम्पोजिट विद्यालय केसरीपुर में कक्षा कक्ष हुआ चित्रांकन

वाराणसी/भदैनी मिरर। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत कम्पोजिट विद्यालय केसरीपुर में कक्षा कक्ष का अनुपम भौतिक परिवेश, चित्रांकन के माध्यम से अंतर्दृष्टि का पूरा प्रयोग करते हुए शिक्षण अधिगम सामग्रीयों का दीवारों पर चित्र अंकित किया गया। इस संबंध में पूरा चित्रांकन सहायक अध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय केसरीपुर की अंजूलता सिंह के द्वारा अपने किया गया| 

बता दें कि इन 14 बिंदुओं में रनिंग वाटर की सुविधा, शुद्ध पेयजल सुविधा, बाउंड्री वाल, कक्षा में टाइल्स निर्माण, दिव्यांग शौचालय, किचन में टाइल्स निर्माण सहित अन्य कार्य प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के किये जा रहे हैं। इसी के तहत विद्यालय में चित्रांकन का कार्य किया गया है।