BHU की प्रोफेसर ने भारत के नक्शे से हटा दिए दो राज्य, ABVP के आक्रोशित छात्रों ने दिया धरना, अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी

BHU की प्रोफेसर ने भारत के नक्शे से हटा दिए दो राज्य, ABVP के आक्रोशित छात्रों ने दिया धरना, अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सीमा रानी ने क्लास में भारत के मानचित्र से अरुणाचल प्रदेश और कश्मीर को गायब कर छात्रों को पढ़ा दिया। इसे लेकर बीएचयू के छात्र विरोध पर उतार आये। पहले विभागाध्यक्ष से मिलने के बाद सेंट्रल लाइब्रेरी पहुंच जिम्मेदारों से मिलने की कोशिश किए। जब कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला तो छात्र बीएचयू के मुख्य गेट यानी सिंह द्वार को बंद कर धरने पर बैठ गए।

छात्रों ने कहा कि क्लास में गलत नक्शा दिखाकर शिक्षिका ने अपनी विभाजनकारी मानसिकता का प्रदर्शन किया है, जिसे माफ नहीं किया जा सकता है। धरना-प्रदर्शन के दौरान बीएचयू की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विंग के छात्रों का एक दल ने जमकर नारेबाजी की। छात्रों का कहना है कि शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई न होने तक वह धरना खत्म नहीं करेंगे। वहीं बीएचयू का मेन गेट बंद होने से लंका स्थित मालवीय चौराहा पर लोगों को काफी हद तक जाम की समस्या से जूझना पड़ा।


 शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र ने कहा कि क्लास में वीट प्रोडक्शन पढ़ाने के दौरान शिक्षिका सीमा रानी ने भारत के मानचित्र से कश्मीर और अरुणांचल प्रदेश को हटा कर प्रदर्शित किया था। कक्षा में इस मैप पर भारत का भूगोल समझाना बेहद अपमानजनक और राष्ट्र के कानून के मुताबिक एक सख्त अपराध है। वहीं अन्य छात्रों ने इसे अनैतिक शिक्षा मानते हुए बीएचयू प्रशासन और भूगोल विभाग पर गंभीर सवाल खड़े कए। सभी ने कहा कि शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस प्रकार का गलत नक्शा दिखाया जाना देश के खिलाफ एक कुत्सित प्रयास प्रतीत हो रहा है। इस प्रकार देश विरोधी आचरण न सिर्फ शिक्षिका बल्कि भूगोल विभाग और बीएचयू प्रशासन पर भी गंभीर सवाल खड़ा करता है।


किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं!

छात्रों ने कहा कि जिस विश्वविद्यालय की नींव भारत की एकता के बल पर रखी गई वहीं इस प्रकार का प्रयास देश विरोधी ताकतों द्वारा किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। उक्त शिक्षिका द्वारा प्रदर्शित भारत का नक्शा समय-समय पर हमारे विरोधी राष्ट्र चीन और पाकिस्तान परस्त देशद्रोही मानसिकता वाले व्यक्ति और संगठन प्रदर्शित करते हैं। छात्रों ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ऐसे देश विरोधी शिक्षकों पर अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की मांग करता है। अगर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा इस गंभीर प्रकरण में शिथिल रवैया अपनाया जाएगा तो हम सभी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जाएंगे। फिलहाल छात्र BHU गेट बंद कर बैठे हैं और पुलिस उन्हें समझाबुझाकर शांत करा कर प्रदर्शन खत्म कराने का प्रयास कर रही है।