वाराणसी में बोले रामगोपाल यादव: सनातन पर टिप्पणी करने वाले है मूर्ख, स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोलने से बचते रहे...

देश में कुछ राजनैतिक पार्टियों के लोगों द्वारा सनातन को लेकर की जा रही अनर्गल टिप्पणी का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है.

वाराणसी में बोले रामगोपाल यादव: सनातन पर टिप्पणी करने वाले है मूर्ख, स्वामी प्रसाद मौर्य पर बोलने से बचते रहे...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश में कुछ राजनैतिक पार्टियों के लोगों द्वारा सनातन को लेकर की जा रही अनर्गल टिप्पणी का मामला शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने शुक्रवार को वाराणसी में कहा की मैं सनातनी हूं, और सनातन पर टिप्पणी करने वाले मूर्ख है. हालांकि उन्होंने अपने ही पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर कुछ कहने से बचते रहे.

रामगोपाल यादव शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर  वाराणसी पहुंचे है. शुक्रवार को एक पुस्तक एक विमोचन कार्यक्रम में हिस्सा लेने से पहले रामगोपाल यादव मीडिया से बातचीत करते हुए सनातन धर्म और धार्मिक ग्रंथों पर टिप्पणी करने वालों पर नाराजगी जताई. हालांकि खुद की पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार सनातन को लेकर की जा रही अनर्गल टिप्पणी को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. 


तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि और बिहार के शिक्षामंत्री द्वारा रामचरित मानस पर टिप्पणी करने को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा, कुछ लोग मूर्खता की बातें करते हैं तो करते रहने दो, मैं तो सनातन धर्मी हूं. मैं सनातन को मानता हूं. मैं राम, कृष्ण, शिव सबकी पूजा करता हूं. बाबा विश्वनाथ से लेकर जितने भी शिव ज्योतिर्लिंग हैं वहां जाकर दर्शन करता हैं.