जिन्नावादियों को नकार चुकी है जनता, BJP की बन रही प्रचंड बहुमत की सरकार, सपा सरकार की लूट जनता को है याद: नंदी
The people have rejected the Jinnahists. Strong majority government is being formed by BJP. People remember the loot of SP government: Nandi बनारस के सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा है कि जिन्नावादियों को जनता नकार चुकी है। BJP की प्रचंड बहुमत की सरकार 2022 में बन रही है। सपा सरकार में होने वाली लूट जनता को याद है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी से जुड़े नेताओं के घर आयकर की हुई छापेमारी को लेकर बड़ा हमला बोला। उन्होने कहा की हमारे यहां सर्विलांस के माध्यम से गलत गतिविधियों को पकड़े जाने की व्यवस्था है। जिनके घर छापेमारी हुई है, उन्होंने गलत ट्रांजेक्शन किया होगा तभी आयकर ने कार्रवाई की है। यह जगजाहिर है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में 100 करोड़ के सड़क का 200 करोड़ की DPR तैयार कर अपने किसी आदमी को दी जाती थी और उनसे कमीशन वसूला जाता था।
पूरे विश्व ने भारत को माना
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और प्रदेश योगी आदित्यनाथ के हाथों में सुरक्षित है। हम कामना करते है कि तीसरी लहर न आये, मगर आती भी है तो याद करिए ताकतवर और सामर्थ्यवान देशों ने भारत के उपायों और तरीकों को अपनाया। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 3T (ट्रेस, टेस्ट और ट्रीटमेंट ) की सराहना की और अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने यहां अपनाया। हम संभावित तीसरी लहर का भी मजबूत प्रबंध कर रखेंगे।
तुष्टिकरण की राजनीति कर रही विपक्ष
समाजवादी पार्टी का नाम न लेते हुए नंदी ने कहा कि वर्ष 2014, 2017, 2019 और अब 2022 में भी इनकी समाप्ति तय है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सामने जिन्ना और ओसामा बिन लादेन को महापुरुष बनाने वाले केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे है। यह दिन-रात मुस्लिम समाज वोट बैंक के बारे में सोचते है। यूपी में हमारा गठबंधन राष्ट्रभक्तों के साथ है, जनता के साथ है। यूपी में हम 2017 से भी ज्यादा बहुमत से जीतेंगे।