वाराणसी में पूर्व CM अखिलेश यादव ने इंवेर्स्टर समिट से लेकर गंगा सफाई तक के BJP के वादों पर साधा निशाना, बोले- गूगल करके देख लो क्योटो...

गाजीपुर-बलिया का दौरा कर बनारस पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार की शाम जवाहर नगर स्थित पूर्व एमएलसी प्रदीप बजाज के आवास पर पहुंचे और उनके निधन पर शोक संवदेना व्यक्त की।

वाराणसी में पूर्व CM अखिलेश यादव ने इंवेर्स्टर समिट से लेकर गंगा सफाई तक के BJP के वादों पर साधा निशाना, बोले- गूगल करके देख लो क्योटो...

वाराणसी, भदैनी मिरर।गाजीपुर-बलिया का दौरा कर बनारस पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव गुरुवार की शाम जवाहर नगर स्थित पूर्व एमएलसी प्रदीप बजाज के आवास पर पहुंचे और उनके निधन पर शोक संवदेना व्यक्त की। बाहर निकलते वक्त वह मीडिया से रूबरू हुए और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। इंवेर्स्टर समिट को लेकर सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, आप बनारस वालों, टाई और शूट पहन कर चले जाओ, तो बीजेपी वाले तुमसे भी एमओयू साइन करवा लेंगे। इन्वेस्टर समिट के नाम पर जो आयोजन किए जा रहे हैं वह जमीनी धरातल पर नहीं उतर पा रहे हैं। इन्वेस्टर समिट के नाम पर इनके मंत्री और अधिकारी सिर्फ देश विदेश का भ्रमण कर रहे हैं।कहा कि जब पहले भी कोई इन्वेस्टमेंट यूपी में नही आया, तो अब कैसे आएगा।  मैं जानता हूं कमी पड़ी होगी, तो बनारस में भी एमओयू करवा लिया होगा। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर क्या इंसेंटिव दे रही है, आपको ये पूछना चाहिए?

गंगा सफाई के नाम पर बह गए सैकड़ों करोड़

अखिलेश यादव ने गंगा की सफाई को लेकर भी सवाल उठाए हुए कहा कि गंगा साफ हो गई क्या? गंगा सफाई को लेकर के कितना पैसा पानी की तरह गंगा में बह गया। हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के साथ एनजीटी ने सवाल किया, इसके बाद विपक्ष ने सवाल खड़े किया। मैंने तो बस इतना पूछा था कि जो क्रूज चल रहा है, उसमें बार है या नहीं। 

हमेशा सकारात्मक सुझाव देते रहे प्रदीप बजाज

बातचीत में कहाकि प्रदीप बजाज जी हमेशा सकारात्मक सुझाव देते रहे। नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव ने ही हमारा परिचय प्रदीप बजाजजी से कराया था। मीडिया से अखिलेश यादव ने पूछा कि काशी क्योटो बना कि नहीं बना। आप बस गूगल करके क्योटो की फोटो देखो। हम सरकार में आए होते तो आपको फ्री क्योटो लेकर जाते। हमने घोषणा की थी। अब आप देखो कि वाराणसी कैसा है।

गूगल करके क्योटो और वाराणसी में देख ले अंतर

अखिलेश यादव ने कहा की मैंने तो कहा था मेरी सरकार आएगी तो अपने पत्रकार साथियों को लेकर जाऊंगा लेकिन मेरी सरकार।तो बनी नही तो अब आ गूगल पर ही क्योटो देखो। समाजवादी सरकार आई होती तो अपको मैं फ्री में क्योटो ले जा रहा था। याद कीजिये । जगहो के नाम बदलने के सवाल पर कहा कि बीजेपी से बड़ी धोखेबाज पार्टी कोई नही है। लोकभवन जहां सीएम बैठते हैं उसे बनाया समाजवादी सरकार ने नेताजी ने उद्घाटन किया था। अपने नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा लगा दी जबकि उन्होंने लोकभवन बनवाया नही है। जिस स्टेडियम में शपथ ली सीएम ने और अभी बैठकर क्रिकेट देख रहे थे, आप क्रिकेट देख रहे आपको पता ही नही की नो बॉल क्या होती है! स्टम्प्स कितने लगाए जाते हैं, स्टाम्प के बीच मे दूरी कितनी होती है। पिच कितने यार्ड की होती है। कुछ पता नही बस मैच देखने बैठ गए। ये समाजवादियों की देन थी जिसकी वजह से आपने मैच देखा।

रामचरित मानस पर पुरानी है लड़ाई

पत्रकारों के सवाल की रामचरितमानस पर जो विवाद हो रहा है क्या आप संकटमोचन जाकर रामचरितमानस का पाठ करेंगे? अखिलेश ने कहा कि रामचरितमानस पर लड़ाई वर्षों पुरानी है यह चलती रहेगी. पत्रकारों ने कहा क्या समाजवादी इस लड़ाई को लड़ेगी अखिलेश ने कहा समाजवादी क्या लड़ाई लड़ेगी समाज में समाज वाले ही लड़ाई लड़ते हैं.