#Photos: अखिलेश यादव ने संकटमोचन मंदिर में किया दर्शन-पूजन, महंत संकटमोचन बोले - सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने का रामचरित मानस मजबूत माध्यम...

सपा सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को संकटमोचन मंदिर में दर्शन पूजन किया. इस दौरान उन्होंने महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र से मुलाकात की. महंत संकटमोचन ने कहा की रामचरित मानस सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने का मजबूत माध्यम है.

#Photos: अखिलेश यादव ने संकटमोचन मंदिर में किया दर्शन-पूजन, महंत संकटमोचन बोले - सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने का रामचरित मानस मजबूत माध्यम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सपा सुप्रीमों और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार की शाम संकटमोचन मंदिर पहुंचे. उनके स्वागत के लिए शाम से ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता मंदिर गेट पर इंतजार कर रहे थे. अखिलेश यादव मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र के साथ बाबा और श्री राम दरबार का आशीर्वाद लिया.

अखिलेश यादव दर्शन पूजन के बाद महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र से कमरे में बातचीत किए. इस दौरान गंगा और रामचरित मानस को लेकर गहनता से वार्ता हुई. इस दौरान महंत प्रोफेसर विश्वंभरनाथ मिश्र ने अखिलेश यादव से कहा की रामचरित मानस समुद्र है. उसको जितनी बार मथा (पढ़ा) जाए, जिस भाव में पढ़ा जाए वह उतने अर्थ लेकर आती है. दुर्भाग्य है की कुछ लोग एक दोहे/चौपाई को लेकर बखेड़ा खड़ा कर देते है, जबकि रामचरित मानस सामाजिक ताने-बाने को बनाए रखने का एक मजबूत माध्यम है. 

मंदिर से दर्शन-पूजन कर बाहर निकले अखिलेश यादव ने कहा की हमने क्या मांगा वह हनुमान जी जानते है. बीजेपी के लोगों ने गंगा सफाई को लेकर बड़े बड़े वादे किए, लेकिन आज कोई भी संस्था यह नहीं कह रही की गंगा सफाई के लिए सरकार ने कोई काम किया हो.