बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन पर आज रोक, कल से कर सकेंगे दर्शन...
Ban on darshan of Baba Vishwanath today, Will be able to have darshan from tomorrow. कॉरिडोर का काम 90 फीसदी पूरा हो चुका है, आज दर्शनार्थियों के दर्शन पर मनाही है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। बाबा श्री काशी विश्वनाथ के दर्शन पर आम श्रद्धालुओं को रोक है। बीते सोमवार और मंगलवार श्रदालुओं के दर्शन 12 घंटे के लिए रोके गए थे।
दरअसल श्रीकाशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर का आगामी 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करना है। कॉरिडोर का काम अंतिम चरण में है। शिखर सफाई और गर्भगृह में मरम्मत कार्य के लिए दर्शनार्थियों के लिए दर्शन-पूजन पर मनाही है। श्री काशी विश्वनाथ विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि 2 दिसंबर की सुबह से पहले की तरह दर्शन-पूजन दोबारा शुरू हो जाएगा।
7 दिसम्बर तक मूल स्वरुप में होगा कॉरिडोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम 5,27,430 वर्ग फीट क्षेत्रफल में 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बन रहा है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि धाम का काम 90 प्रतिशत से ज्यादा पूरा हो गया है। अब अंतिम दौर का काम चल रहा है। 7 दिसंबर तक काशी विश्वनाथ धाम अपने मूल स्वरूप में होगा। बाबा का दर्शन-पूजन करने आने वाले श्रद्धालु धाम की भव्यता देखेंगे तो मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।