भव्य और दिव्य आरती से हुआ नववर्ष का स्वागत, जरुरतमंदों को मिष्ठान वितरित कर बाटीं गई खुशियां...

New year was welcomed with grand and divine aarti, happiness was distributed by distributing sweets to the needy. नव संवत्सर का स्वागत असि घाट पर जय माँ गंगा सेवा समिति द्वारा भव्य और दिव्य आरती से किया गया.

भव्य और दिव्य आरती से हुआ नववर्ष का स्वागत, जरुरतमंदों को मिष्ठान वितरित कर बाटीं गई खुशियां...
असि घाट पर जय माँ गंगा सेवा समिति द्वारा संचालित दैनिक गंगा आरती।

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी में जगह-जगह नव संवत्सर का अलग-अलग तरीके से स्वागत किया गया। असि घाट पर जय माँ गंगा सेवा समिति द्वारा संचालित दैनिक गंगा आरती को दिव्य और भव्य रुप से आयोजित कर ओम के ध्वज पताका, दीप उत्सव से सुसज्जित और पुष्प वर्षा से सभी श्रद्धालु भक्तों का मनमोहा। 

जय माँ गंगा सेवा समिति ने सनातन संस्कृति के प्रति युवाओं को बताने और उन्हें प्रेरित करने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। शनिवार को भी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नववर्ष का स्वागत किया। इसके बाद जरुरतमंदों को वितरित किए जाने वाले भोजन में मिष्ठान बढ़ाकर सबका मुह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर रवींद्रनाथ मिश्र, अंकित, श्रवण मिश्र, अभिषेक गोलू, धीरेंद्र पांडेय, अभयराज, नृपेंद्र मिश्र की भूमिका रही।