नेपाल के PM पहुंचे काशी: CM yogi ने किया स्वागत, बाबा विश्वनाथ और पशुपतिनाथ के दरबार में लगाएंगे हाजिरी...

Nepal's PM reached Kashi.CM Yogi welcomed. Attendance will be made in the court of Baba Vishwanath and Pashupatinath. नेपाल के प्रधानमंत्री एक दिवसीय दौरे पर रविवार सुबह वाराणसी पहुंचे.

नेपाल के PM पहुंचे काशी: CM yogi ने किया स्वागत, बाबा विश्वनाथ और पशुपतिनाथ के दरबार में लगाएंगे हाजिरी...
बाबतपुर एयरपोर्ट पर नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत करते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

वाराणसी, भदैनी मिरर। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी पत्नी आरजू राणा देउबा के साथ एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं। 9.58 बजे उनका विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। उनके साथ 40 सदस्यीय दल भी आया है। स्वागत के दौरान CM योगी उन्हें काशी में बना जरदोजी से बना अंगवस्त्र भेट किया, जिस पर भारत और नेपाल का झंडा बना है। वहां से नेपाली पीएम का काफिला शहर की ओर रवाना हो गया। 

नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन को उनके आने वाले रास्तों को भव्य सजाया गया है। सुबह से ही लोकनृत्य और संगीत का कार्यक्रम शुरू हो गया है। कह सकते हैं कि नेपाल के PM अतुल्य भारत के दर्शन काशी में करने वाले हैं। नेपाल के पीएम बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ, बाबा काल भैरव और ललिता घाट स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके साथ वृद्धा आश्रम की नींव रखेंगे।