सपा ने हर्षोल्लास से मनाई मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती, किया नेताजी की उपलब्धियों को याद

समाजवादी पार्टी महानगर इकाई ने शुक्रवार को अपने कैम्प कार्यालय, भेलूपुर में पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती श्रद्धांजलि और हर्षोल्लास के साथ मनाई। 

वाराणसी। समाजवादी पार्टी महानगर इकाई ने शुक्रवार को अपने कैम्प कार्यालय, भेलूपुर में पार्टी के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती श्रद्धांजलि और हर्षोल्लास के साथ मनाई। 

कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के योगदानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करने से हुई। इस अवसर पर सपा नेताओं ने उनकी उपलब्धियों को सराहा और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। 

नेताजी की उपलब्धियों को किया याद  

कार्यक्रम में नेताजी के देश और सेना के प्रति योगदान की चर्चा की गई। बताया गया कि शहीद सैनिकों के शवों को राजकीय सम्मान के साथ उनके घर भेजने की व्यवस्था उन्हीं की एक बड़ी उपलब्धि थी।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक बहादुर यादव ने की, जबकि संचालन महानगर महासचिव योगेंद्र यादव ने किया। 

इस अवसर पर कई प्रमुख सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इनमें मुख्य रूप से मनोज राय,डॉ. केसर सिंह, महेन्द्र यादव,राजू यादव, बीनू सिंह, रितेश केशरी, राहुल गुप्ता, अनिल पटेल,भैयालाल यादव, धीरन यादव,जाहिद नासिर, राजवीर सिंह शामिल रहे। 

मीडिया प्रभारी रामजी यादव ने धन्यवाद ज्ञापन किया और नेताजी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।