गुरु जी ने व्हाट्सअप ग्रुप में डाल दी अश्लील पोस्ट, BSA ने कर दिया निलंबित, जाने क्या है मामला...

गुरु जी ने व्हाट्सअप ग्रुप में डाल दी अश्लील पोस्ट, BSA ने कर दिया निलंबित, जाने क्या है मामला...

वाराणसी/भदैनी मिरर। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील पोस्ट डालने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पोस्ट डालने वाले दो शिक्षकों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने गुरुवार को निलंबित कर दिया। 

बता दें कि बड़ागांव ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कूड़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक हरिनाथ वर्मा ने बुधवार को रात्रि करीब 10 बजे अपने मोबाइल से शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील फोटो भेज दी। इसी ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल फत्तुपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक समर बहादुर ने भी अपने मोबाइल से रात्रि 12.35 बजे अश्लील फोटो भेजी। ग्रुप में विद्यालयों के अध्यापकों के अलावा अध्यापिकाएं भी जुड़ी हुई थी। इस हरकत के बाद इस ग्रुप में जुड़े अध्यापक-अध्यापिकाओं ने रोष जताते हुए बीएसए से शिकायत की। बीईओ की रिपोर्ट मिलते ही दोनों को गुरुवार को निलंबित कर दिया गया।

इस संदर्भ बीएसए राकेश सिंह ने कहा, यह अनुशासनहीनता के साथ अनैतिक और अध्यापकीय गरिमा व सम्मान के विपरीत आचरण है। उन्होंने बीईओ रमाकांत सिंह से तुरंत इसकी रिपोर्ट मांगी। बीईओ ने अपनी जांच में शिक्षकों की शिकायत को सही मानते हुए दोनों प्रभारी प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति की। समर बहादुर को सेवापुरी के बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसमें बीईओ चोलापुर, काशी विद्यापीठ और पिंडरा को शामिल किया गया है। हरिनाथ वर्मा को बीआरसी चोलापुर से सम्बद्ध किया गया है। उन पर लगे आरोपों की जांच के लिए बीईओ सेवापुरी, हरहुआ और चिरईगांव को जांच अधिकारी बनाया गया है।