महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प...

महिलाओं ने मनाया तीज महोत्सव, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प...

वाराणसी, भदैनी मिरर। लायंस क्लब वाराणसी सिल्क सिटी की ओर से महिलाओं ने तीज महोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम किया। सोलह श्रृंगार में सजी महिलाओं ने शगुन बैंक्वेट हाल में तीज महोत्सव को पर्यावरण से जोड़ा। मुख्य अतिथि सुचरिता गुप्ता ने कहा कि सावन में हरा पहनें के पीछे का राज पर्यावरण प्रेम है, इस महीनें में आसमान से गिरती बारिश की बूदें और खेतों में हरियाली और सरसों के फूल सब हमें पर्यावरण प्रेम की ओर खींचते है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण यदि स्वच्छ और सुंदर रहा तो हम सबका जीवन हमेशा हरा-भरा रहेगा।


इस दौरान महिलाओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक व पारंपरिक गीतों से समां बांधी। पहले घर-घर में होने वाली कजरी को गाकर उसे नई पीढ़ियों को सीखने और बताने का भी संकल्प लिया। इस दौरान 'बरसेगा बनारसी रंग', 'सावन की फुहार के संग', 'सखियों कर लो सोलह सृंगार,तीज की आयी बहार' गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। इस दौरान सुरेखा अग्रवाल ,पूजा मेहरोत्रा,शिल्पी अग्रवाल सिम्मी पूरी,अनिता गुप्ता,संगीता रस्तोगी,रीता जायसवाल,मधु ,अंशुल जैन,रुचि माहेश्वरी,अनुप्रिया अग्रवाल ,पूजा कपूर आदि की भागीदारी रही।