गोदाम में लगी आग पर घण्टों मशक्कत से फायर ब्रिगेड ने पाया काबू, Chief Fire Officer अनिमेष सिंह हुए चोटिल...
वाराणसी, भदैनी मिरर। मड़ुवाडीह के चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में गुरुवार की सुबह उस वक्त अफरातफरी मच गई जब फैशन सूटिंग प्राइवेट लिमिटेड के गोदाम में भीषण आग लग गई। गोदाम से धुआं देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची मड़ुवाडीह पुलिस ने आग की भयावहता को देखते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलवाया। आग इतना बड़ा था कि दमकल की पांच गाड़ियां लगानी पड़ी और घण्टों मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में पटना निवासी सुजीत सिंह का लगभग 10 बिस्वा में आरसीएम कंपनी का गोदाम है। लोहता निवासी कर्मचारी राजेश जायसवाल ने मुताबिक गोदाम इंचार्ज राम इकबाल सिंह उर्फ दारा कोरोना से पीडित होकर होम आइसोलेटेड हैं। गोदाम में ताला बंद था। गुरुवार की भोर में पड़ोसी सूरज विश्वकर्मा ने आग लगी देख कर राजेश को मोबाइल पर सूचना दी। मौके पर पहुँचे कर्मचारी राजेश के अनुसार गोदाम में पैंट व शर्ट के कपड़े, खाद्य सामग्री, सरसो तेल, सिलिंग पंखा, माइक्रोवेव ओवन सहित आरसीएम के अन्य सामान भी रखे हुए थे जो जल कर खाक हो गए।
राजेश ने बताया की पूरे पूर्वांचल का आरसीएम का यह एकमात्र डिपो था। इसी डिपो से गाजीपुर, बलिया, सोनभद्र सहित पूर्वांचल के अनेक जिलों में आरसीएम के रिटेल कॉउंटरों पर सामान की आपूर्ति की जाती थी।
आग लगने से पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया था। फायर कर्मियों ने जेसीबी से गोदाम के दक्षिणी हिस्से के बाउंड्री तथा गोदाम के दीवाल को भी तोड़ा, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में चीफ फायर ऑफिसर अनिमेष सिंह फर्श पर तेल गिरा होने के कारण फिसल कर गिर कर चोटिल हो गये। फायर सर्विस की पांच गाडियों तथा कर्मचारियों ने घन्टों प्रयास के बाद आग पर तकरीबन 10 बजे काबू पाया। आग लगने का कारण गोदाम कर्मचारी शॉर्ट सर्किट बता रहें।