UP चुनाव से पहले काशी-मथुरा और गाय को लेकर संतों ने उठाई बड़ी मांग...

Before the UP elections the saints raised a big demand regarding Kashi-Mathura and the cow UP चुनाव से पहले काशी-मथुरा और गाय को लेकर संतों ने उठाई बड़ी मांग...

UP चुनाव से पहले काशी-मथुरा और गाय को लेकर संतों ने उठाई बड़ी मांग...

वाराणसी, भदैनी मिरर। Uttar Pradesh Assembly Elections 2022 को अब राजनेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ साधु-संत भी आवाज उठाने लगे हैं। इसे लेकर शनिवार को अस्सी स्थित सुमेरू पीठ मठ में अलग-अलग मठों के पीठाधीश्वर और अखाड़ों संत ने एक बैठक आयोजित की। जिसमें श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद संतो ने बैठक कर बाबा काशी विश्वनाथ की मुक्ति की मांग के साथ ही मथुरा के श्री कृष्ण जन्म भूमि मुक्ति तथा गाय को राष्ट्रमाता और भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग उठाई है।

तीन तलाक की तरह ही बने कानून

इस दौरान काशी सुमेरू पीठ के प्रमुख स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि सरकार ने जैसे तीन तलाक पर कानून बनाया है, ठीक उसी तरह सरकार को काशी विश्वनाथ मंदिर और मथुरा के कृष्ण जन्म भूमि की मुक्ति पर कानून बनाना चाहिए। इसके अलावा सरकार, गाय को राष्ट्रमाता घोषित करे। साथ ही संतों की रक्षा के लिए भी कड़े कानून बनाए जाएं, ताकि साधु-संत सुरक्षित रह सकें।

संत का काम है मंथन और विचार

मथुरा,काशी और गो माता के अलावा  देश की सेना की सुरक्षा के लिए सवा लाख मृत्यंजय जाप भी किया जा रहा है। इसमें लोग दिन-रात मंत्र का जाप कर रहे हैं। स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती ने बताया की राष्ट्र का संत,सैनिक सुरक्षित रहे इस पर भी संतो ने मंथन किया है। संत का काम ही मंथन और विचार कर देश की समस्याओं का निदान करना है।