चिकित्सकीय सामग्रियों पर पुलिस ने अन्य विभागों संग मिलकर शुरू की मॉनिटरिंग, चार जगह जा धमके अधिकारी, टीम में यह अफसर है शामिल...

चिकित्सकीय सामग्रियों पर पुलिस ने अन्य विभागों संग मिलकर शुरू की मॉनिटरिंग, चार जगह जा धमके अधिकारी, टीम में यह अफसर है शामिल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से उपजी समस्याओं के बीच निजी चिकित्सालयों, मेडिकल शॉप के कलाबाजारी और जमाखोरी की जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा और पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश को शिकायत के बाद बुधवार से गठित दोनो प्रवर्तन टीमों ने अपना काम शुरु कर दिया।


पहली प्रवर्तन टीम ने अपर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय की अध्यक्षता में पांडेयपुर-लालपुर प्रसाद हॉस्पिटल और महमूरगंज स्थित पैथकाइंड लैब का निरीक्षण किया। वही दूसरी टीम सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में शिवा मेडिकल सिगरा और गंगा सेवा सदन हॉस्पिटल मड़ुवाडीह जा धमके। इस दौरान अधिकारियों ने अस्पताल, मेडिकल हॉल और जांच लैब जाकर वहां मरीजों से चर्चा की। स्टॉक देखने के साथ ही जरुरी कागजात भी देखा और सख्त कहा कि किसी भी हाल में शिकायत नहीं मिलनी चाहिए, आपदा को अवसर में तब्दील करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


पहली प्रवर्तन टीम में शामिल अधिकारी

  1. आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय कमिश्नरेट
  2. अपर जिला मजिस्ट्रेट (आपूर्ति)
  3. राजेश सिंह, IRS DDIT, आयकर विभाग वाराणसी
  4. पंकज कुमार, ITI, आयकर विभाग
  5. मिथिलेश कुमार शुक्ला, अपर आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा, वाणिज्य कर
  6. हरिशंकर, सहायक आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा (मोबाइल) प्रथम यूनिट
  7. महेश चंद्र, सहायक आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा (मोबाइल) तृतीय यूनिट
  8. सौरभ दुबे, औषधि निरीक्षक
  9. सरबजीत, पूर्ति लिपिक


दूसरी प्रवर्तन टीम में शामिल अधिकारी

  1. प्रवीण कुमार सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली
  2. देवेंद्र दत्त, IRS ACIT, आयकर विभाग वाराणसी
  3. अमरनाथ पांडेय, ITI, आयकर विभाग
  4. राघवेंद्र सिन्हा, ITI, आयकर विभाग वाराणसी
  5. अनिल कुमार, संयुक्त आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा, वाणिज्यकर रेंज-ए
  6. दीनानाथ, संयुक्त आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा वाणिज्य कर रेंज-बी
  7. वीरेंद्र सरोज, सहायक आयुक्त, विशेष अनुसंधान शाखा (मोबाइल) द्वितीय यूनिट
  8. मनोज कुमार पाठक, तहसीलदार सदर
  9. अनूप कुमार, पूर्ति निरीक्षक