शराब पीकर स्टंटबाजी करने वालों के लिए ब्रेथ एनालाइजर संग की गई पुलिस की तैनाती, होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी...

Police deployment with breath analyzer for drunken stuntmen. Warning to hotel-restaurant operators. नए साल के जश्न के आड़ में कानून हाथ में लेने वालों की इस बार खैर नहीं।

शराब पीकर स्टंटबाजी करने वालों के लिए ब्रेथ एनालाइजर संग की गई पुलिस की तैनाती, होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी...
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम।

वाराणसी,भदैनी मिरर। अंग्रेजी कैलेंडर के नूतन वर्ष के जश्न की आड़ पर हुड़दंग करने वालों की खैर नहीं है। पिछले कुछ सालों के रिकार्ड को देखते हुए वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने ऐसा प्लान बनाया है कि आप चकमा नहीं दे सकते। पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश के आदेश पर दोनों जोन के डीसीपी ने अपने-अपने थानेदारों संग पूरे फोर्स को आज शाम (31 दिसम्बर) की शाम से ही चौराहों पर उतार दिया है। 

डीसीपी काशी जोन रामसेवक (आर.एस.) गौतम ने बताया कि जो युवक शराब पीकर सड़कों पर स्टंटबाजी करते है उनको डिटेक्ट करने के लिए ट्रैफिक पुलिस, सिविल पुलिस के अतिरिक्त जवानों के अलावा प्रज्ञान की टीम को चौराहों पर खड़ा किया गया है, जो ब्रेथ एनालाइजर से जांच भी करेंगे। बिना मास्क और कोविड गाइडलाइन का पालन न करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे।

डीसीपी काशी जोन ने रेस्टोरेंट, मॉल और होटल संचालकों को चेताया कि प्रशासन द्वारा निर्धारित समयानुसार अपने प्रतिष्ठान बंद कर लें अन्यथा पुलिस कार्रवाई से बच नहीं पाएंगे। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि अपार्टमेंट, होटल, रेस्तरां अथवा कही भी अश्लीलता फैलाते और उपद्रव करते कोई मिलता है तो उसके बाद किसी की कोई पैरवी काम नहीं आएगी, पुलिस आगामी चुनाव को लेकर पहले से ही सतर्क दृष्टि बनाएं हुए है।