CP की बड़ी कार्रवाई: दो दर्जन लापरवाह विवेचकों पर चला हंटर, हटाये जा सकते है 10 चौकी प्रभारी, थानेदारों को भी निर्देश
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश कमिश्नरेट में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बर्दाश्त करना चाहते। रविवार को उन्होंने कमिश्नरेट के दोनों जोन (काशी और वरुणा) के पुलिस थानों के विवेचकों की कामों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान विवेचना में लापरवाही पर उनका पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उन्होंने दो दर्जन लापरवाह विवेचकों पर हंटर चला दिया। इसके बाद महकमें में हड़कम्प मचा हुआ है। सीपी ने बताया कि लापरवाह दरोगाओं ने दो महीने से एक भी केस डायरी नही लिखी थी। विवेचना कार्यो में हद दर्जे की लापरवाही बरती जा रही थी।
कई चौकी प्रभारी होंगे रिवर्ट
सीपी ए. सतीश गणेश को समीक्षा के दौरान चौकी प्रभारियों के कामों में भी सुस्ती मिली। उन्होंने तत्काल डीसीपी काशी जोन अमित कुमार और डीसीपी वरुणा जोन विक्रान्तवीर को निर्देश निर्गत कर दिया है। सीपी के चले हंटर से कई चौकी प्रभारी रिवर्ट होंगे, उनसे चौकी का चार्ज वापस लिया जाएगा। माना जा रहा है कि इस कार्यवाही के जद में 10 चौकी प्रभारी आ सकते है। इसके लिए लिखित चेतावनी भी जारी हुई है। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देश जारी कर कहा गया है कि अनावश्यक विवेचना लंबित रखने पर उनके ऊपर भी कड़ी कार्यवाही होगी। साथ ही सीपी ने कहा है कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र हो, इस मे कोताही बर्दाश्त नही होगी। सीपी ने थाना भेलूपुर से 4, लंका से 4, चितईपुर से 2, सिगरा से 2, कैण्ट से 2, मण्डुवाडीह से 5, सारनाथ से 4 और लालपुर से 1 विवेचकों को चेतावनी निर्गत की गई है।