CBSE बोर्ड में मिस प्रिंट पेपर के कारण छात्रों ने छोड़ा पेपर, स्कूल पहुंचकर किया प्रदर्शन...

Students left paper due to miss print paper in CBSE boardCBSE बोर्ड में मिस प्रिंट पेपर के कारण छात्रों ने छोड़ा पेपर, स्कूल पहुंचकर किया प्रदर्शन...

CBSE बोर्ड में मिस प्रिंट पेपर के कारण छात्रों ने छोड़ा पेपर, स्कूल पहुंचकर किया प्रदर्शन...

वाराणसी,भदैनी मिरर। CBSE द्वारा कराए जा रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में सोशल साइंस और साइंस की परीक्षा दोबारा कराने की मांग को लेकर तुलसी विद्या निकेतन के छात्रों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया।  छात्रों ने बताया कि हम सभी तुलसी विद्या निकेतन के हाईस्कूल के छात्र हैं। हमारा एग्जाम सेंटर शांडिल्य पब्लिक स्कूल जिसका सेंटर नंबर - 847621 में पड़ा था। यहां 1 और 2 दिसंबर को हुए क्रमशः सोशल साइंस और साइंस के पेपर में हमें पौने बारह बजे की टाइमिंग की जगह 2 बजे प्रश्नपत्र मिला। उसके बाद जो प्रश्नपत्र मिला उसमे इतनी मिस प्रिंटिंग है कि उसे पढ़ा नहीं जा सकता जिसके कारण आधे से अधिक प्रश्न समझ नही आये।  जिससे हमारा भविष्य दांव पर लग गया है। ऐसे में आज हम सभी ने सीबीएसई बोर्ड को पत्र भेजकर यह मांग की है कि ये दोनों परीक्षाएं फिर से कराई जाएँ और सेंटर नंबर - 847621 को रद्द किया जाए। 

वहीं प्रदर्शन में छात्रों के साथ मौजूद उनके अभिभावकों ने बताया कि छात्रों का भविष्य खराब किया जा रहा है। बच्चे घर जाकर रो रहे हैं कि जो उन्होंने मेहनत की थी उसके बराबर एग्जाम में नहीं लिख पाए जिसका कारण प्रश्नपत्र की मिसप्रिंटिंग है। ऐसे में हमारी मांग है कि बच्चों के ये दोनों पेपर फिर से कराये जाएँ।