डूबने से मौत: बिहार का रहने वाला था कारपेंटर, ग्रुप के साथ पहुँचा था गंगा स्नान करने...
Death due to drowning Carpenter was a resident of Biharडूबने से मौत: बिहार का रहने वाला था कारपेंटर, ग्रुप के साथ पहुँचा था गंगा स्नान करने...
वाराणसी, भदैनी मिरर। गंगा स्नान के दौरान तुलसीघाट पर गहरे पानी में चले जाने से 42 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई। साथियों की सूचना पर पहुंची भेलुपुर पुलिस ने एनडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को काफी मशक्कत से निकलवाया।
त्रिदेव मंदिर के पास कर रहा था काम
बिहार के सारण जनपद निवासी रंजीत शर्मा (42) पिछले 23 तारीख को त्रिदेव मंदिर (दुर्गाकुंड) स्थित एक कॉम्प्लेक्स में अपने ग्रुप के साथ काम करने आया था। शुक्रवार की सुबह रंजीत शर्मा अपने ग्रुप के 8 लोगों के साथ गंगा स्नान करने तुलसीघाट पहुंच गया। स्नान के दौरान ही गंगा के जलस्तर का अंदाजा न मिलने से वह डूबने लगा। साथियों ने रंजीत को बचाने के लिए जब तक कोई उपाय करते वह गहरे पानी मे समा गया। रंजीत के साथी पिंटू शर्मा ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों और एनडीआरएफ की मदद से तीन घंटे बाद शव को खोजकर निकाला। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है
इंस्पेक्टर भेलुपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि तुलसीघाट पर गंगा का जलस्तर ज्यादा है। अक्सर ही वहां ऐसी घटनाएं होती है। पुलिस की ओर से चेतावनी बोर्ड भी लगाया गया है, जनता मानने को तैयार नहीं है। पर्वो/त्यौहारों पर वहां फोर्स की तैनाती की जाती है, आम दिनों में स्थानीय लोगों द्वारा भी मना किया जाता है।